मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Lover Suicide Case: जबलपुर के सिहोरा दिनारी खमरिया गांव में प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर की खुदकुशी

Lover Suicide Case: जबलपुर। शहर में सिहोरा दिनारी खमरिया गांव में मंगलवार को एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। युवक और युवती दोनों एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते थे। लेकिन, युवती के परिजनों को दोनों की...
08:44 PM Mar 04, 2025 IST | Pushpendra

Lover Suicide Case: जबलपुर। शहर में सिहोरा दिनारी खमरिया गांव में मंगलवार को एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। युवक और युवती दोनों एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते थे। लेकिन, युवती के परिजनों को दोनों की दोस्ती मंजूर नहीं थी। लिहाजा युवती की दूसरी जगह रिश्ता तय करने पर प्रेमी युगत ने जहर खाकर आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठाया। दोनों के शव गांव में ही एक खेत के पास मिले और पास में ही जहरीली दवा की शीशियां मिलीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी

घटना दिनारी खमरिया गांव का रहने वाला 21 वर्षीय अभिषेक पटैल और 20 वर्षीय युवती से बेपनाह मोहब्बत करते थे। दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई और एक साथ रहने के सपने देखते हुए भविष्य में लव मैरिज की प्लानिंग कर रहे थे। युवती के परिजनों को उनका मिलना जुलना और दोस्ती पसंद नहीं थी। लिहाजा उन्होंने बेटी की शादी का रिश्ता दूसरी जगह तय कर दिया। इसी माह युवती की शादी की तारीख भी तय कर दी। युवती अपने परिवार के इस फैसले के खिलाफ थी।

दोनों को जब लगा कि वह एक दूसरे के साथ जिंदगी बसर नहीं कर पाएंगे तो उन्होंने मौत को गले लगाना ज्यादा आसान समझा। मंगलवार को प्रेमी युगल ने जहर का सेवन कर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा के मुताबिक सिहोरा थाना क्षेत्र के दिनारी खमरिया गांव में प्रेमी जोड़े के जहर खाकर खुदकुशी करने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी स्टाॅफ के साथ मौके पर पहुंचे। गांव में खेत किनारे युवक और युवती के शव पड़े थे और पास में ही जहर की बाॅटल पड़ी थी।

साथ-साथ लगाया मौत को गले

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक और युवती के परिजनों के बयान दर्ज कर परिजनों के बयान दर्ज कर शव पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक और युवती के बीच कई सालों से लव अफेयर चल रहा था। लेकिन युवती की जबरन दूसरी जगह रिश्ता तय होने पर युवती ने अभिषेक को फोन करके गांव के बाहर बुलाया और फिर दोनों ने साथ में जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

(जबलपुर से डॉ. सुरेंद्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

ये भई पढ़ें: Singrauli News: कोयले के लिए हटाए जाएंगे 1 लाख से ज्यादा लोग, मिटने वाला है सिंगरौली का नामोनिशां!

ये भी पढ़ें: Prahlad Patel Controversy: भीख वाले बयान पर प्रहलाद पटेल अडिग, बोले- समाज को सशक्त बनाना उद्देश्य है, अपमानित करना नहीं

Tags :
Crime NewsJabalpur newsLatest Newslover couple committed suicideLover Suicide CaseMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsTop NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article