मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jaipur LPG Tanker Blast: एलपीजी गैस टैंकर ब्लास्ट की भयाभह तस्वीर से कांप जाएगी आपकी रूह, पढ़ें पूरी खबर

Jaipur LPG Tanker Blast: राजस्थान के जयपुर में सुबह के वक्त एक एलपीजी गैस से भरा टैंकर ट्रक से टकरा गया। इससे आग पकड़ने से 11 लोगों की मौत हो गई।
08:54 PM Dec 20, 2024 IST | MP First

Jaipur LPG Tanker Blast: जयपुर। राजस्थान के जयपुर में सुबह के वक्त एक एलपीजी गैस से भरा टैंकर ट्रक से टकरा गया। इससे गैस का रिसाव होने लगा और गैस ने आग पकड़ ली, जिससे हाइवे पर मौजूद 40 से ज्यादा वाहन इसकी जद में आ गए। मंजर इतना भयानक था कि देखने वालों की रूह कांप उठी। चारों ओर चीख-पुकार और भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बसों और सवारी वाहनों में बैठे लोग जिंदा जल गए।

कुछ ही मिनटों में सिर्फ राख ही राख

हादसा इतना भयानक था कि सोचने से भी डर लगता है। जयपुर जा रही एक बस भी आग की चपेट में आ गई। गाड़ियों के अलावा सैकड़ों पेड़ भी जलकर राख हो गए। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में घायलों को पहुंचाया गया। अचानक से हुए इस हादसे के बाद सभी लोग हैरान हैं। सवाल यह भी है कि आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई? क्या यह एक संयोग था या फिर कोई साजिश? घटना के बाद गेल अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने हाइवे से गुजरी गैस पाइपलाइन को संभाला।

टैंकर में 18 टन भरी थी गैस

गेल के अधिकारियों ने बताया कि जिस टैंकर से रिसाव हुआ, उसमें 18 टन गैस भरी हुई थी। यह टैंकर अजमेर से जयपुर की तरफ जा रहा था। घटना के कई घंटों तक शव वाहनों में ही फंसे रहे। कुछ शव बुरी तरह जल चुके हैं, जिनकी पहचान तक नहीं हो पा रही है। इस हादसे के बाद हर किसी की आंखें नम थीं और दिल में अनजाना डर बैठा हुआ था। हादसे के गवाह मृतकों के परिजनों का काफी बुरा हाल है। पूरे राजस्थान में इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया।

अब तक 11 की मौत

बता दें कि हादसे के बाद से अब तक 11 लोगों की मौत हो गई। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कई लोग 50 फीसदी से ज्यादा झुलस गए। इसी बीच एक शख्स जलती गाड़ी से बाहर निकला और वह पूरी तरह आग की लपटों में घिरा हुआ था। सड़क पर दौड़ता यह युवक आग का गोला बना हुआ था और जिंदगी को बचाने में 800 मीटर तक दौड़ा। लेकिन, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। मृतक राधेश्याम के दोस्त हंसराज ने बताया कि वह अपने परिवार का इकलौता सहारा था।

नेल पॉलिश से हुई महिला की पहचान

इस हादसे में आरएसी कांस्टेबल अनीता मीणा की भी जान चली गई। अनीता घटना के वक्त स्लीपर बस में ड्यूटी के लिए जा रही थीं। अनीता की पहचान पैर में लगी नेल पॉलिस और बिछिया से हुई। अनीता के भाई ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। पति खेती किसानी करते हैं। इस घटना के बाद उनके परिवार के लोगों को गहरा सदमा लगा। अनीता जैसे कई परिवारों का सहारा इस हादसे ने छीन लिया। कई बेगुनाह इस अग्निकांड की भेट चढ़ गए। फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है और सीएम ने भी मामले की जानकारी ली। अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें:

Guna Crime News: महिला के साथ बर्बरता: ससुराल वालों ने निजी अंगों में डाली मिर्च, महिला की हालत गंभीर

Gwalior Crime News: ताले में बंद कर घी रखता था पति, बेटी के लिए घी मांगने पर पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया हमला

Tags :
Ajmer Highway Accidentbhankrota jaipur news live updatesChemical Tanker ExplosionJaipurjaipur accident news livejaipur ajmer highwayJaipur Ajmer Highway AccidentJaipur Ajmer Highway Chemical Tanker Blastjaipur blastJaipur Firejaipur fire incidentjaipur fire newsJaipur Fire Petrol PumpJaipur Hindi SamacharJaipur LPG Tanker BlastJaipur News in HindiJaipur petrol pump blastJaipur Petrol Pump FireLatest Jaipur News in HindiLatest News In HindiPrem Chand BairwaRajasthanRajasthan CM Announced Compensation in Jaipur Fire Incidentrajasthan newsRajasthan Tanker Explosion FireRajasthan Transport Departmenttoday jaipur newsTrending Storyजयपुर अग्निकांड मामले में मुआवजे का ऐलानजयपुर हादसाटैंकर में आगभजनलाल शर्मा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article