Luteri Dulhan Indore: घर में रखे जेवरात लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन, कारोबारी ने पुलिस से मांगी मदद
Luteri Dulhan Indore: इंदौर। शहर की एरोड्रम पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन और अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल, पीड़ित ने पूरे मामले में पुलिस को जानकारी दी। उसी के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने यह मामला दर्ज किया और पूरे मामले में अब आगे कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
शादी के चक्कर में बुरे फंसे
पूरा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है। यहां के एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले फरियादी ने पुलिस को जानकारी दी कि उसकी शादी पिछले काफी दिनों से नहीं हो रही थी। इसके चलते उसने इंदौर के ही एक ड्राइवर राजेश से अपनी शादी की बात कही। जिसके चलते राजेश ने अहमदाबाद के एक कारोबारी से उसका परिचय कराया। कारोबारी का इंदौर में आना-जाना लगा रहता था। उनसे बातचीत करने पर अहमदाबाद के कारोबारी ने दो व्यक्तियों की जानकारी दी। इसके बाद अहमदाबाद के व्यक्ति के बताए हुए महेंद्र और काजल से जब इंदौर के रहने वाले फरियादी ने संपर्क किया तो महेंद्र और काजल ने उसकी शादी एक युवती से करवा दी।
दुल्हन हुई फरार
शादी के बाद कुछ दिनों तक तो वह दुल्हन इंदौर में रही लेकिन अचानक से वह एक दिन गायब हो गई। इसके बाद उसने शादी करवाने वाले महेंद्र और काजल से संपर्क किया। उन्होंने भी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की और पुलिस ने पूरे ही मामले में शादी करवाने वाले सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पीड़ित ने तो पुलिस को यह भी जानकारी दी कि लुटेरी दुल्हन घर में रखा सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य रुपए लेकर फरार हो गई। फिलहाल, इस पूरे ही मामले में पुलिस की पड़ताल जारी है।
ये भी पढ़ें: Sidhi Local News: प्रभारी मंत्री के पैरों पर गिरकर महिलाओं ने लगाई न्याय की गुहार, वीडियो वायरल