मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

Madhavrao Scindia Birth Anniversary ग्वालियर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की 80वीं जयंती पर ग्वालियर स्थित सिंधिया राजवंश की छत्री पर आयोजित भजन संध्या में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष...
10:54 AM Mar 11, 2025 IST | Amit Jha

Madhavrao Scindia Birth Anniversary ग्वालियर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की 80वीं जयंती पर ग्वालियर स्थित सिंधिया राजवंश की छत्री पर आयोजित भजन संध्या में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर समेत प्रदेश सरकार के कई कैबिनेट मंत्री शामिल हुए। सभी ने अपनी ओर से स्वर्गीय माधवराव सिंधिया को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

माधवराव सिंधिया की जयंती पर विशेष भजन संध्या

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की सोमवार (10 मार्च) को 80वीं जयंती (Madhavrao Scindia Birth Anniversary) पर ग्वालियर स्थित सिंधिया राजवंश की छत्री पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में माधवराव सिंधिया के पुत्र एवं मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने परिजनों एवं मराठा सरदारों के साथ शामिल हुए। वहीं, भजन संध्या में शामिल होने के लिए प्रदेश के सीएम मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई कैबिनेट मंत्री भी शामिल हुए।

माधवराव सिंधिया के समय से विकास के पथ पर चंबल - CM मोहन यादव

भजन संध्या में शामिल होने आए प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "शिवपुरी में नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व (Madhav National Park 9th Tiger Reserve) के रूप में मान्यता दी है। हमने एक मादा टाइगर भी छोड़ी है। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि चंबल का बेल्ट हम सब जानते हैं कि स्वर्गीय महाराज माधवराव के समय से विकास के पथ पर आगे चल रहा है। आज एक नया अध्याय भी जुड़ा गया है। हम उम्मीद करेंगे कि चंबल में नई-नई सौगातें आती रहें। आज का दिन बहुत ही अद्भुत है। माधव नेशनल पार्क माधवराव जी के समय से ही जाना जाता रहा है, लेकिन अब फिर से वह अपना गौरव हासिल कर रहा है।"

ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कदम से कदम मिलाकर काम कर रही सरकार- CM 

इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मध्य प्रदेश सरकार कदम से कदम मिलाकर काम कर रही है। बता दें कि, सीएम मोहन यादव करीब 20 मिनट तक भजन संध्या में रुके। इसके बाद मुख्यमंत्री ग्वालियर से भोपाल वापसी के लिए एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। सीएम के अलावा भजन संध्या बीजेपी संगठन के वरिष्ठ नेता अजय जमवाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा कई बीजेपी नेताओं ने स्व. माधवराव सिंधिया को अपनी ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट) 

ये भी पढ़ें: Madhav National Park: माधव नेशनल पार्क में छोड़ी गई बाघिन, CM मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री सिंधिया रहे मौजूद

ये भी पढ़ें: Historical Monuments Gwalior: बाबर के आदेश पर तहस-नहस की गई थीं ग्वालियर किले की बावड़ी में मौजूद 26 गुफाएं

Tags :
CM Mohan Yadav Visit GwaliorMadhav National ParkMadhav National Park 9th Tiger ReserveMadhavrao Scindia Birth AnniversaryMadhavrao Scindia Birth Anniversary NewsMP CM Mohan Yadavtiger safari in madhav national parkएमपी सीएम मोहन यादवकेंद्रीय मंत्री ज्योति सिंधियामाधवराव सिंधिया की जयंतीविधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमरशिवपुरी में नेशनल पार्क

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article