Mohan Yadav Statement: भगवान का जयकारा लगाने से कांग्रेस को आता है बुखार- मोहन यादव
Mohan Yadav Statement: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट (Amarwara Assembly Seat) पर 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए मतदान होगा। शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह (Kamlesh Shah) के प्रचार-प्रसार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कई तीखे हमले किए।
राम-कृष्ण के नारों से कांग्रेस को आता है बुखार- यादव
मोहन यादव ने कमलेश शाह के समर्थन में शनिवार को सिंगोड़ी (Singodi) में एक जनसभा को संबोधित किया। इन दौरान उन्होंने कहा, "हमारे भगवान राम और कृष्ण के जयकारे लगाने से कांग्रेस को बुखार आने लगता है। कांग्रेस केवल चुनाव के वक्त ही मंदिरों में जाने का दिखावा करती है। उन्हें भगवान के नाम से कोई लेना देना नहीं है।"
कमलनाथ को लेकर कसा तंज
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के दिग्गज नेता मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने इशारों-इशारों में उन पर तंज कसते हुए कहा, "जो लोग कहते थे कि छिंदवाड़ा हमारा गढ़ है, वह गढ़ नहीं गड़बड़ था।"
गारंटी से कमलेश शाह की जीत होगी- यादव
सिंगोड़ी में हाई स्कूल ग्राउंड में सभा को संबोधित करने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए मोहन यादव ने कहा कि जनता को भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह और भाजपा पर पूर्ण भरोसा है जनता हमें अवश्य जिताएगी। हर कोई यही चाहता है कि जब चुनाव हो तो सरकार के साथ चलना चाहिए। उपचुनाव को लेकर मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि कमलेश शाह की ही जीत होगी।
क्यों हो रहे हैं अमरवाड़ा में उपचुनाव?
अमरवाड़ा सीट कांग्रेस के विधायक कमलेश शाह ने मतभेदों के चलते पार्टी से नाता तोड़ लिया था। इसके बाद वह इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में शामिल हो गए थे। उनके इस्तीफा देने की वजह से ही इस विधानसभा सीट पर अब उपचुनाव होगा।
यह भी पढ़ें:
Wastage of Wheat: गरीबों को मिलने वाला हजारों क्विंटल गेहूं सड़कर हुआ खराब, कौन लेगा जिम्मेदारी?
Uma Bharti Statement: हर रामभक्त BJP को वोट देगा ऐसा अहंकार हमें नहीं पालना चाहिए- उमा भारती