Madhya Pradesh Online Voting: देश में पहली बार हुई ऑनलाइन वोटिंग ने रचा इतिहास, पंचायत चुनाव में पेपरलेस की तरफ बढ़े कदम

Madhya Pradesh Online Voting: भोपाल। किसी भी देश में सबसे अहम चीज वहां की वोटिंग होती है, जिससे देश को चलाने के लिए सही नेता का चुनाव हो सके। भारत में चुनाव को लेकर काफी गहमा गहमी भी रही है।...
madhya pradesh online voting  देश में पहली बार हुई ऑनलाइन वोटिंग ने रचा इतिहास  पंचायत चुनाव में पेपरलेस की तरफ बढ़े कदम

Madhya Pradesh Online Voting: भोपाल। किसी भी देश में सबसे अहम चीज वहां की वोटिंग होती है, जिससे देश को चलाने के लिए सही नेता का चुनाव हो सके। भारत में चुनाव को लेकर काफी गहमा गहमी भी रही है। खासकर ईवीएम को लेकर कई तरह के सवाल-जवाब किए जाते रहे। इसी बीच प्रदेश से एक नई और सकारात्मक खबर सामने आई है। अब ऑनलाइन वोटिंग को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। इस दिशा में एमपी में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसका प्रयोग किया गया।

यहां हुई पेपरलेस वोटिंग

भोपाल के बैरसिया तहसील के एक पंचायत के एक बूत पर ऑनलाइन वोटिंग कराई गई। यह पेपरलेस वोटिंग पूरी तरह से सफल रही। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह का कहना है कि चुनाव प्रोसेस को एयरलेस और पेपरलेस करने की दिशा में ऑनलाइन वोटिंग का पहला एक्सपेरीमेंट किया गया। रतुआ रतनपुर में पूर्व सरपंच जय सिंह जाट की मौत के बाद यहां चुनाव हुए। इस पंचायत के तीन बूथ में से एक पर पेपरलेस वोटिंग हुई। 26 फर्मेट में से 2 को ऑनलाइन किया गया। मतपत्र लेखा को ऑनलाइन मुहैया कराया गया।

ई हस्ताक्षर की हुई व्यवस्था

पेपरलेस वोटिंग के लिे टीवी स्क्रीन, ई सिग्नेचर का इंतजाम किया गया। पेपरलेस वोटिग से एक सबसे बड़ा फायदा यह हुआ कि एक क्लिक पर ही कुल वोटिंग का प्रतिशत पता चला गया। यह एक नया प्रयोग था, जिससे सभी के अंदर एक उत्साह भी देखने को मिला। हस्ताक्षर और अंगूठा लगाने की प्रोसेस को इलेक्ट्रॉनिकल किया गया। वोटिंग खत्म होने के बाद पूरा लेखा-जोखा अभ्यर्थियों और मतदाता एजेंट को उनके ईमेल पर भेजा गया। बता दें कि तीन महीने बाद कुछ पंचायतों में चुनाव होने हैं, जिसमें सभी 26 प्रपत्रों को ऑनलाइन किया जाएगा। इससे फर्जी वोटिंग से निजात मिलेगी और बायोमेट्रिक के जरिए सही मतदाता की पहचान होगी।

भोपाल: Umang Singhar On Government: बहनों को पैसे देने के लिए मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर बेचना पड़ेगा - उमंग सिंघार

भोपाल: हादसा या हत्या? महिला पुलिसकर्मी की कार ने SI को रौंदा, वजह जान हो जाएंगे हैरान

Tags :

.