मध्य प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री प्रहलाद पटेल का X अकाउंट हैक, आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट
Prahlad Patel X Account Hacked भोपाल: मध्य प्रदेश के ग्रामीण पंचायत विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का सोशल मीडिया X अकाउंट हैक हो गया है। मंत्री ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी है। इसके अलावा उन्होंने भोपाल साइबर सेल को भी इसकी शिकायत की है। प्रहलाद पटेल ने क्या कुछ कहा है आइए विस्तार से जानते हैं।
MP के वरिष्ठ मंत्री प्रहलाद पटेल का X अकाउंट हैक
मंत्री प्रहलाद पटेल ने फेसबुक पर लिखा है, "दोस्तों, मेरा X (ट्विटर)अकाउंट हैक कर लिया गया है। इससे कुछ आपत्तिजनक कंटेंट भी हाल ही में पोस्ट किया गया था, जिससे मेरा कोई संबंध नहीं है। आप सभी से अनुरोध है कि मेरे ट्विटर (X) अकाउंट से आने वाले किसी भी फोटो या वीडियो को क्लिक न करें। यह मेरी ओर से नहीं भेजा जा रहा है। साइबर सेल भोपाल में इसकी शिकायत कर दी गई है। असुविधा और परेशानी के लिए खेद है।"
मंत्री ने भोपाल साइबर सेल में की शिकायत
ग्रामीण पंचायत विकास मंत्री ने X अकाउंट हैक होने के बाद भोपाल साइबर सेल को इस घटना की जानकारी दी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि उनके अकाउंट से आने वाली किसी भी पोस्ट, लिंक, फोटो या वीडियो (Prahlad Patel X Account Hacked) पर ध्यान न दें। साथ ही, यह भी साफ किया कि उनके अकाउंट से किए गए किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट से उनका कोई संबंध नहीं है।
पोस्ट के माध्यम से भ्रम फैलाने की कोशिश
वहीं, हैकर्स ने मंत्री (MP Panchayat and Rural Development Minister) के अकाउंट पर एक पोस्ट में दावा किया है कि भारतीय कांग्रेस जल्द ही ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल करके अपना आधिकारिक डिजिटल टोकन लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि यह पोस्ट पूरी तरह से फर्जी है और इसका उद्देश्य सिर्फ भ्रम फैलाना था। साइबर सेल इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, ताकि हैकर्स का पता लगाया जा सके।
क्या है ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी?
बता दें कि, हैकर्स द्वारा किए गए पोस्ट में ब्लॉकचेन तकनीक (Blockchain technology) का उल्लेख किया गया था। ब्लॉकचेन एक डिजिटल टेक्नोलॉजी है, जिसका इस्तेमाल खासतौर पर क्रिप्टोकरेंसी में होता है। हालांकि, मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने इस पोस्ट को फर्जी करार देते हुए लोगों से सतर्क रहने का अनुरोध किया है।
(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: चीन से जुड़े ग्वालियर डिजिटल अरेस्ट कांड के तार, BSF इंस्पेक्टर को 32 दिन घर में कैद कर की थी 71 लाख की ठगी
ये भी पढ़ें: अंगदान करने वालों के लिए MP सरकार की सौगात, अंगदान करने वालों को मिलेगा इतना बड़ा सम्मान