Mahakal Lok Ujjain: महाकाल लोक में नई मूर्तियां ले रहीं आकार, गुजरात-उडीसा के कलाकार कर रहे काम

Mahakal Lok Ujjain: उज्जैन। धार्मिक नगरी महाकाल लोक में नई मूर्तिया लगाने का कार्य उड़ीसा और गुजरात के कलाकार कर रहे हैं। अब जो नई मूर्तियां लगेंगी उसमे पौराणिक गाथाओं का वर्णन होगा। साथ ही अब मुर्तियों पर क्यू आर...
mahakal lok ujjain  महाकाल लोक में नई मूर्तियां ले रहीं आकार  गुजरात उडीसा के कलाकार कर रहे काम

Mahakal Lok Ujjain: उज्जैन। धार्मिक नगरी महाकाल लोक में नई मूर्तिया लगाने का कार्य उड़ीसा और गुजरात के कलाकार कर रहे हैं। अब जो नई मूर्तियां लगेंगी उसमे पौराणिक गाथाओं का वर्णन होगा। साथ ही अब मुर्तियों पर क्यू आर कोड भी लगाए जाएंगे। मध्य प्रदेश की धर्मनगरी उज्जैन में लगातार विकासकार्य प्रगति पर हैं। उज्जैन शहर का मुख्य आकर्षण माने जाने वाले महाकाल लोक के फेज 2 का काम भी तेजी से चल रहा है।

महाकाल लोक में मूर्तियां बदली जा रही है

महाकाल लोक की फाइबर मूर्तियों को बदला जा रहा है और इसी से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि नई बनाई जा रही मूर्तियों पर क्यूआर कोड (QR code) भी लगाया जाएगा। यह क्यूआर कोड पर्यटकों और भक्तों की सुविधा के लिए लगाया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, इस क्यूआर कोड को स्कैन करने पर श्रद्धालुओं को पौराणिक कथाओं का विवरण मिलेगा और साथ ही ऑडियो गाइड की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। यह ऑडियो गाइड पूरी तरह फ्री होगी। इससे महाकाल लोक में दर्शन और भी आध्यात्मिक, सूचनात्मक और आकर्षक बनेंगे।

फेज-2 में भी चल रहा काम

बता दें कि, महाकाल लोक के निर्माण के फेज 2 का काम शुरू हो चुका है। वहीं, मुख्य महाकाल लोक में स्थापित मूर्तियों को बदलने का कार्य जोरो-शोरों से चल रहा है। बताया रहा है कि सभी नई मूर्तियां राजस्थान के लाल पत्थर से बनाई जा रही हैं, जिनकी ऊंचाई 15 फीट या उससे अधिक होगी। प्रत्येक मूर्ति के निर्माण में 23 से 50 लाख रूपए खर्च होंगे। इसका निर्माण कार्य ओडिशा के पारंगत शिल्पकारों द्वारा किया जा रहा है। इसके पहले चरण में सप्तऋषियों और शंकर भगवान की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी, जिसके बाद धीरे-धीरे सभी पुरानी मूर्तियों को बदल दिया जाएगा।

गुजराती कलाकार दे रहे आकार

नई मूर्तियों को उड़ीसा ओर गुजरात के कलाकार आकर दे रहे हैं। बता दें कि फरवरी के पहले हफ्ते में उज्जैन आकर दो दिनों तक लगातार बैठक करने वाले अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने महाकाल मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की थी। इस दौरान उन्होंने महाकाल लोक में लगाई जा रही नई मूर्तियों को लेकर यह आदेश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री महाकाल लोक की मूर्तियों के नीचे पौराणिक कथाओं का वर्णन किया जाए। इसके साथ ही ऑडियो गाइड भी स्थापित की जाए, जिसमें क्यूआर कोड स्कैन करके श्रद्धालु कथाओं को ऑडियो के माध्यम से सुन सकें।

डॉ. राजौरा ने श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्टोन क्लेडिंग, न्यू वेटिंग हॉल, मंदिर में प्रवेश टनल और फ्लोरिंग कार्य, आपातकालीन निर्गम, पालकी हॉल, विजिटर फैसिलिटेशन सेंटर और श्री महाकालेश्वर भक्त निवास निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे।

(उज्जैन से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2025: होलिका दहन पर भद्रा का साया, जानें कैसे मनाएं ये दिन

Tags :

.