मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Mahakal Mandir Reel: महाकाल मंदिर में फिल्मी गानों पर रील्स से पुजारी नाराज, हो सकता है एक्शन!

Mahakal Mandir Reel: उज्जैन। महाकाल मंदिर उज्जैन में लोगो के द्वारा फिल्मी गानों पर रील्स बनाने का सिलसिला जारी है। फिल्मी गानों पर रील्स बनाने से लोग बाज नही आ रहे हैं।
10:56 PM Jan 20, 2025 IST | Pushpendra

Mahakal Mandir Reel: उज्जैन। महाकाल मंदिर उज्जैन में लोगो के द्वारा फिल्मी गानों पर रील्स बनाने का सिलसिला जारी है। फिल्मी गानों पर रील्स बनाने से लोग बाज नही आ रहे हैं। महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा फिल्मी गानों पर रील्स बनाकर वायरल करने के मामले में पहले भी मंदिर प्रशासन कार्रवाई कर चुका है। प्रतिबंध के बाद भी कई लोग महाकाल लोक और मंदिर परिसर में फिल्मी गानों पर रील्स बना रहे हैं। आपको बता दे कि सोशल मीडिया में महाकाल मंदिर से जुड़े दो वीडियो वायरल हो रहे हैं पहले वीडियो महाकाल मंदिर प्रांगण का है वहीं दूसरा वीडियो महाकाल लोक का है।

मंदिर पर फिल्मी गाने वाली रील

इससे पहले भी कई बार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। वही महाकाल मंदिर में श्रद्धालु मोबाइल नहीं ले जाए इसके लिए महाकाल लोक के मानसरोवर में 10 हजार मोबाइल लॉकर की व्यवस्था की गई है। रील्स वायरल होने के बाद अब महाकाल मंदिर के पुजारी नाराज हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को हिदायत दी है कि मंदिर में शालीनता से पेश आएं। महाकाल मंदिर परिसर और महाकाल लोक में युवतियों द्वारा फिल्मी गानों पर बनाई गई रील्स पर महाकाल मंदिर के पुजारी भड़क गए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से युवतियां मंदिर में फिल्मी गानों पर प्रदर्शन कर रही हैं, वो उचित नहीं है।

दो वीडियो हो रहे वायरल

दरअसल, वीडियो में एक युवती ने' ये दिल तो प्यार मांगे है, सच्चा दिलदार मांगे है' इस फिल्मी गाने पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया अकाउंट पर वाइरल किया। गाने पर महाकाल लोक में भगवान शिव की प्रतिमा की ओर इशारा करते हुए नजर आ रही है। इसी तरह दूसरे वीडियो में युवती महाकाल मंदिर परिसर में फिल्मी गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही है। मंदिर के सुरक्षाकर्मियों को गहन जांच करनी चाहिए। साथ ही ऐसे वीडियो बनाने वालो पर निगरानी करनी चाहिए।

मन्दिर पुजारी महेश शर्मा ने कहा

महाकाल मंदिर क्षेत्र पवित्र स्थान है और दर्शनार्थियों का यहां भक्ति भाव होता है। लेकिन, कुछ आधुनिक युगता के कारण वहां कुछ ऐसी घटनाएं भी होती हैं, जो कि सभी को शर्मसार करती हैं। महाकाल लोक निर्माण के वक्त यह बात कही गई थी कि इसको पर्यटक स्थल की जगह महाकाल को धार्मिक स्थल की घोषणा की जाना चाहिए। इससे कि यहां धार्मिक वातावरण सदैव बना रहे। लेकिन, कुछ युवाओं की वजह से मंदिर का वातावरण खराब होता है।

(उज्जैन से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Sidhi Politics News: सीधी विधायक ने कहा 7 करोड रुपए का नहीं चल रहा पता, सुनते ही उपमुख्यमंत्री का उड़ा रंग!

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Statement: राहुल गांधी के बयान पर मचा बवाल, सीएम सहित अन्य भाजपा नेताओं ने बताया देश पर हमला

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMahakal LokMahakal MandirMahakal Mandir ReelMahakal Temple Ujjainmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newspriest angryreels on film songsreligious city UjjainTop NewsTrending Newsujjain NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजसोशल मीडिया

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article