मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने मृतकों के प्रति जताया दुख, परिजनों को 25-25 लाख देने का ऐलान

Mahakumbh 2025: प्रयागराज। महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए कहा कि यह एक सबक भी है। बोलते वक्त सीएम योगी भावुक भी हो गए।
09:14 PM Jan 29, 2025 IST | Pushpendra

Mahakumbh 2025: प्रयागराज। महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए कहा कि यह एक सबक भी है। बोलते वक्त सीएम योगी भावुक भी हो गए। उन्होंने हादसे में जान गवाने वाले श्रद्धालुओं के परिजनों को 25-25 लाख रूपए की मदद की घोषणा की है। हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए सीएम योगी ने घटना की जांच के आदेश दिए।

इतने लोगों की हुई मौत

महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ के दौरान 30 लोग काल के गाल में समां गए। यूपी सीएम ने दुख जताते हुए घटना की जांच के आदेश दिए। सीएम योगी ने कहा कि भारी भीड़ के कारण प्रयागराज में सभी रास्ते बंद थे। प्रशासन स्थिति को सामान्य करने और रास्तों को खुलवाने के लिए पूरी मेहनत से काम करता रहा। उन्होंने कहा कि अखाड़ों ने मेला प्राधिकरण के अनुरोध पर अपना स्नान स्थगित किया था। स्नान दोपहर में शुरु हुआ जिसमें सभी ने अमृत स्नान किया। सीएम योगी ने कहा कि अखाड़ा मार्ग पर हुआ हादसा बेहद दुखद है।

भारी भीड़ की वजह से हुआ हादसा

सीएम योगी ने कहा कि यह दुर्घटना भारी भीड़ होने के चलते घटित हुई। साथ ही कहा कि आज करीब 8 करोड़ श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान किया। प्रयागराज के आसपास के जिलों में श्रद्धालुओं को रोका गया था। सभी अखाड़ों का स्नान होने के बाद लोगों को महाकुंभ आने की परमिशन दी गई। सीएम ने कहा कि कुंभ भगदड़ की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की घोषणा की गई। इस भगदड़ की पुलिस जांच अलग से की जाएगी। प्रत्येक पीड़ित परिवार को 25-25 लाख रूपए की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया। यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार कल घटनास्थल पर जाएंगे। वे आगे की इंतजामों के लिए वहां समीक्षा बैठक भी करेंगे।

यह भी पढ़ें:

Mahakumbh Stampede 2025: हादसे के बाद अमृत स्नान पर बड़ा फैसला, अखाड़ा परिषद और प्रशासन ने मिल कर तय किया स्नान का समय

Ujjain EOW Raid: रिटायर्ड बैंक अधिकारी निकला 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति का मालिक, पड़ी रेड

Tags :
CM YogiCM Yogi AdityanathMaha Kumbh 2025 StampedeMaha Kumbh 2025 Stampede LiveMaha Kumbh 2025 Stampede News TodayMahakumbhmahakumbh 2025mahakumbh death newsmahakumbh latest newsMahakumbh Mela StampedeMahakumbh StampedeMahakumbh Stampede Newsmahakumbh stampede news liveMauni Amavasya Snanstampede in mahakumbhstampede in mahakumbh 2025stampede in mahakumbh newsUttar Pradesh Newsyogi Adityanathउत्तर प्रदेश समाचारमहाकुंभमहाकुंभ भगदड़महाकुंभ मेला में मची भगदड़योगी आदित्यनाथसीएम योगीसीएम योगी आदित्यनाथ

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article