मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Mahakumbh Monalisa: वायरल गर्ल मोनालिसा की बॉलीवुड में एंट्री, लंदन में करेगी शूटिंग

नर्मदा तट और किले पर माला बेचने वाली मोनालिसा ने भोंसले के साथ फिल्म के एग्रीमेंट पर साइन कर लिए हैं और जल्द ही वह बॉलीवुड फिल्म में एक बड़ा किरदार निभाते नजर आएंगी।
08:51 AM Jan 30, 2025 IST | Sunil Sharma

Mahakumbh Monalisa: खरगोन। प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ कई मायनों में बहुत खास है। जहां इस बार का महाकुंभ 144 वर्ष बाद बनने वाले अत्यन्त शुभ संयोग में हो रहा है, वहीं दूसरी ओर इस बार कई ऐसी चीजें भी हुई हैं जो अपने आप में वायरल हो रही है। प्रयागराज में आई एक लड़की मोनालिसा भी ऐसी ही एक किंवदंती बन गई है। महाकुंभ की एक रील वायरल होने के बाद मोनालिसा देश और दुनिया भर की सुर्खियों में छा गई थी। अब वह एक फिल्म में भी काम करेगी।

बॉलीवुड फिल्म निर्देशक ने घर जाकर दिया फिल्म का ऑफर

अब तक मिली जानकारी के अनुसार फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने मोनालिसा (Mahakumbh Monalisa) के घर पर जाकर उन्हें यह ऑफर दिया है। बताया जा रहा है कि वह फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' फिल्म में आर्मी मैन की बेटी का किरदार निभायेगी। फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी जबकि मोनालिसा इस फिल्म के सेट को मार्च-अप्रैल में ज्वॉइन कर लेगी।

मोनालिसा ने फिल्म का एग्रीमेंट किया साइन

फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा महेश्वर के बंजारा समाज की बेटी मोनालिसा से मिले तथा उसे फिल्म के ऑफर के बारे में बताया। नर्मदा तट और किले पर माला बेचने वाली मोनालिसा ने भोंसले के साथ फिल्म के एग्रीमेंट पर साइन कर लिए हैं और जल्द ही वह बॉलीवुड फिल्म में एक बड़ा किरदार निभाते नजर आएंगी।

लंदन में शूटिंग होगी फिल्म की

फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने कहा है कि वह मोनालिसा (Mahakumbh Monalisa) को ट्रेनिंग देकर फिल्म उद्योग में अपनी एक अलग पहचान बनाने में मदद करेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म द डायरी ऑफ मणीपुर की शूटिंग मणिपुर और दिल्ली के साथ-साथ लंदन में भी शूट की जाएगी। यह फिल्म मणिपुल हिंसा पर आधारित है जिसमें एक लव स्टोरी भी होगी। फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।

(खरगोन से नरेन्द्र भाटोरे)

यह भी पढ़ें:

Mahakumbh Stampede: छतरपुर की हुकुम लोधी ने महाकुंभ में गवाई जान, बेटी को बचाया लेकिन खुद हुईं शिकार

Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने मृतकों के प्रति जताया दुख, परिजनों को 25-25 लाख देने का ऐलान

Mahakumbh Stampede 2025: हादसे के बाद अमृत स्नान पर बड़ा फैसला, अखाड़ा परिषद और प्रशासन ने मिल कर तय किया स्नान का समय

 

Tags :
bollywood filmentertainment newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmahakumbh 2025Mahakumbh MonalisaMahakumbh Monalisa girlMahakumbh Monalisa newsmonalisa videoMonalisa viral newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsthe diary of manipurएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article