मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Mahakumbh Stampede: छतरपुर की हुकुम लोधी ने महाकुंभ में गवाई जान, बेटी को बचाया लेकिन खुद हुईं शिकार

Mahakumbh Stampede: छतरपुर। जिले के बकस्वाहा से 27 जनवरी 2025 को महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंची हुकम लोधी (48 वर्ष) की भीड़ में दबने से मौत हो गई।
09:40 PM Jan 29, 2025 IST | Pushpendra

Mahakumbh Stampede: छतरपुर। जिले के बकस्वाहा से 27 जनवरी 2025 को महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंची हुकम लोधी (48 वर्ष) की भीड़ में दबने से मौत हो गई। उन्होंने अपने जीवन का सबसे बड़ा बलिदान दे दिया। वह अपनी बेटी दीपा लोधी (उर्फ बिन्ना) और अन्य परिजनों के साथ पुण्य स्नान करने के लिए संगम की ओर बढ़ी थीं। लेकिन, उस यात्रा में ऐसा दर्दनाक हादसा घटित हुआ कि परिवार का हर सदस्य जीवन भर इसे भूल नहीं पाएगा।

परिवार संग गई थीं हुकुम

हुकम लोधी पति स्व. रमेश लोधी निवासी सुनवाहा व बेटी दीपा लोधी (बिन्ना), जेठ नारायण लोधी, जेठानी लक्ष्मी लोधी और गांव के सैकड़ों श्रद्धालु भी प्रयागराज में स्नान करने के लिए गए थे। परिवार के सदस्य खंभा नं. 47 के पास रुके थे। रात्रि के लगभग 12 बजे पुलिस ने लाउडस्पीकर पर घोषणा की कि जो श्रद्धालु स्नान करना चाहते हैं, वे अब आगे बढ़ सकते हैं। धीरे-धीरे लोग बढ़ते गए और इस भीड़ में एक चूक ने हुकम लोधी की जिंदगी का रास्ता हमेशा के लिए बदल दिया। मृतक हुकम लोधी की जेठानी लक्ष्मी लोधी निवासी सुनवाहा ने संवाददाता से दूरभाष पर चर्चा करते हुए बताया कि रात करीब 2 बजे संगम क्षेत्र में अचानक हुई भगदड़ के दौरान हुकम लोधी की बेटी दीपा लोधी (बिन्ना) गिर गईं।

बेटी को बचाने में गई जान

यह देखकर हुकम लोधी बिना किसी डर के भीड़ में घुस गईं और अपनी बेटी को बचाने की कोशिश करने लगीं। वह दीपा को उठाकर खींचने की कोशिश करती हैं लेकिन इसी दौरान वह खुद भीड़ की चपेट में आ गईं। हुकम लोधी के परिजन नारायण लोधी, लक्ष्मी लोधी व अन्य लोग उन्हें बचाने की हर मुमकिन कोशिश करते रहे। लेकिन, भीड़ में कोई उनकी मदद नहीं कर सका। हुकम लोधी बेहोश हो गईं। पुलिस ने तुरंत उन्हें मेले के केंद्रीय अस्पताल में भेजा। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह खबर जैसे ही उनके घर सुनवाहा पहुंची, घर में शोक की लहर दौड़ गई।

(छतरपुर से हिमांशु की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Fake Waqf Board: इंदौर में मिला फर्जी वक्फ बोर्ड का ऑफिस, करोड़ों की जमीन बेची, एक गिरफ्तार

Waqf Board: आंध्र प्रदेश सरकार ने भंग किया राज्य वक्फ बोर्ड, बताया यह कारण

Tags :
Bathing in PrayagrajChhatarpur NewsHukum Lodhi deathKumbh stampede accidentMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMahakumbh Stampedemp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSunwaha newsTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article