मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Mahamandleshwar Arun Giri: एनवायरोमेंट बाबा ने ममता कुलकर्णी और ममता बनर्जी पर कही बड़ी बात, जानें पूरा मामला

Mahamandleshwar Arun Giri: भोपाल। कुंभ में संगम का पानी असुरक्षित वाली रिपोर्ट पर एनवायरोमेंट बाबा महामंडलेश्वर अरुण गिरी बोले कि आध्यात्म में विष भी मिला दो तो वह अमृत हो जाता है।
08:38 PM Feb 20, 2025 IST | Pushpendra

Mahamandleshwar Arun Giri: भोपाल। कुंभ में संगम का पानी असुरक्षित वाली रिपोर्ट पर एनवायरोमेंट बाबा महामंडलेश्वर अरुण गिरी बोले कि आध्यात्म में विष भी मिला दो तो वह अमृत हो जाता है। आस्था और विज्ञान में अंतर है। एनवायरोमेंट बाबा महामंडलेश्वर अरुण गिरी ने बंगला की सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला। पश्चिम बंगाल को मृत्यु प्रदेश बताया। गिरी ने कहा कि बंगाल में हिंदुओं की हत्याएं हो रही हैं, उस पर ममता क्यों नहीं बोलती?

ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने पर बोले

फिल्मी हीरोइन ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़ा का महामंडलेश्वर बनाए जाने पर कहा कि उनको संत समाज में महामंडलेश्वर नहीं माना है। संत समाज उनको महामंडलेश्वर मानता है जिनको 13 अखाड़े मान्यता देते हैं। इस पद के लिए त्याग और तपस्या दोनों करने पड़ते हैं। बागेश्वर धाम पीठ के धीरेंद्र शास्त्री द्वारा कैंसर अस्पताल के भूमि पूजन पूजन पर बोले पीएम मोदीजी आ रहे हैं,  स्वागत है। धीरेंद्र शास्त्री अच्छा काम कर रहे हैं। कुंभ में लोगों की मौत के बयान पर बाबा ने कहा कि उन्होंने भावुकता में कह दिया होगा लेकिन मौतें होना दुखद है। सनातन के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। विपक्षी दलों के नेताओं को सोच समझकर बयानबाजी करना चाहिए।

गंगा का पानी नहाने लायक नहीं

गिरी न कहा कि ये तो आस्था की डुबकी है। सेंट्रल एजेंसी की रिपोर्ट बता रही है कि गंगा का पानी दूषित हो चुका है। उन्होंने कहा कि यदि पानी दूषित होता तो हम भी महीने भर रहे। हम तो बीमार नहीं हुए। गिरी ने सेंट्रल की रिपोर्ट को नकारते हुए कहा कि ये विज्ञान का विषय है, हम न बीमार हुए न जुकाम हुआ।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: MP Congress Leaders: क्या MP कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा? एक तस्वीर को लेकर उठ रहे कई सवाल

ये भी पढ़ें: Gwalior Love Story: हाई कोर्ट पहुंचा पति-पत्नी का विवाद, कोर्ट के एक मामूली से सवाल का जवाब नहीं दे पाई युवती

Tags :
Bageshwar DhamBhopal NewsCancer Hospital InaugurationDhirendra ShastriEnvironment BabaMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMahamandleshwar Arun GiriMamta banerjeemamta kulkarnimp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newspm modiPolitics newsTop NewsTrending NewsViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article