Mahashivratri 2025 Puja: शिवमय हुआ महेश्वर, मां नर्मदा के जल में 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
Mahashivratri 2025 Puja: खरगोन। ऐतिहासिक भगवान शिव की पावन नगरी महेश्वर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर निमाड़ एवं मालवा के एक लाख अधिक श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा के जल में आस्था एवं श्रद्धा की डुबकी लगाई। सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं नर्मदा नदी में स्नान करने पहुंचे महेश्वर नगर का हर मार्ग श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा थी। इसके चलते दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को नगर के बाहर ही रोका गया।
महाशिवरात्रि की धूम
महाशिवरात्रि पर नगर में विभिन्न संगठनों द्वारा 25 क्विंटल से अधिक की साबूदाने की खिचड़ी प्रसादी श्रद्धालुओं को दी जा है। महिलाओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर 125 तार की घी की बाती नर्मदा किनारे एवं शिव मंदिरो में लगाई। वहीं, नगर के शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गई। प्रसाशन पूरी तरह से अलर्ट है। नगर परिषद द्वारा हर घाट पर गोताखोर की ड्यूटी लगाई गई। एसडीएम अनिल जैन, एसडीओपी मनोहर गवली एवं तहसीलदार राकेश सस्तिया थाना प्रभारी जगदीश गोयल निरीक्षण करते नजर आए। नगर परिषद द्वारा नर्मदा तट पर कंट्रोल रूम बनाया गया। यहां से परिवार से बिछड़ने वाले बच्चों एवं परिजनों को मुनादी करके मिलाया गया।
नर्मदा तट पर सैकड़ों शिवलिंग विराजमान
मंदिरों की इस नगरी में भगवान राज राजेश्वर शिव विराजमान हैं। होलकर स्टेट की महारानी अहिल्या बाई की इस महान नगरी में नर्मदा के तटों पर सैकड़ों शिवलिंग विराजमान हैं। महेश्वर पर्यटन नगरी कर साथ ही यहां पर हाथ से बनी महेश्वरी साड़ी का भी बड़ा केंद्र बन गया। यहां की साड़ियां बहुत सुंदर तरीके से बनाई जाती हैं। धार्मिकता से ओतप्रोत इस नगरी में कई बड़ी बड़ी फिल्मों की शूटिंग भी होती है। आज शिवरात्रि होने से श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रसाशन पूरी तरह से अलर्ट है।
(खरगोन से नरेंद्र भटोरे की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Gupteshwar Mahadev Temple: गुप्तेश्वर महादेव मंदिर अद्भुत शिवलिंग की रहस्यमयी गुफा, पढ़ें पूरी खबर