Maihar News: मैहर के डोमा में कई वर्षों से नाले का पानी पी रहे हैं आदिवासी, आज भी नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं
Maihar News: मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर में आज भी ग्रामीण इलाकों में रह रहे निवासी जल जीवन मिशन जैसी जरूरी योजनाओं से वंचित हैं। आदिवासी अंचल के ग्रामीण रपटे पर भरे गंदे पानी को पीकर ही जीने को मजबूर हैं। कई बार प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद भी सरकार उन तक पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था नहीं कर पाई है।
सौ से ज्यादा घरों के लोगों को पानी पड़ रहा है गंदा पानी
पूरा मामला मध्यप्रदेश के जिला मैहर का है जहां ग्राम डोमा में पहाड़ी अंचल पर रहने वाले आदिवासी समुदाय के करीब 100 से ज्यादा घरों के लोग रपटे पर भरे गंदे नाले के पानी को पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। बीते 20 साल से ये ग्रामीण इसी पानी को पीकर जिंदा है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जहां एक तरह देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश के मैहर (Maihar News) में ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं को लेकर लाचार हैं।
पानी का दूसरा कोई स्रोत भी नहीं
पानी भर रही ग्रामीण महिला रामदास ने बताया कि दो बस्तियों के लोग इसी रपटे के सहारे हैं। कई बार ऐसा पानी पीने से बीमार भी होते हैं मगर मजबूरी ऐसी है कि यही पानी उनके लिए आपदा में अवसर के समान है। एक अन्य महिला ने भी मीडिया से बातचीत में अपना दुख बताते हुए कहा कि हम सब इसी पानी के सहारे जिंदा है। कचरा ज्यादा होने पर कपडे़ से छान कर इस पानी को पीते हैं। गर्मी के दिनों में जब पानी सूख जाता है तो दूसरों के खेत मे लगे बोर से पानी मांगना पड़ता है। कभी-कभी लोग मना भी कर देते हैं। ऐसे में एक यही रपटा ही इस बस्ती (Maihar News) का एकमात्र सहारा है।
यह भी पढ़ें:
Supplementary Budget MP: अनुपूरक बजट में रहा गहमा-गहमी का माहौल, अपनों ही उठाए सरकार पर सवाल