मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Maihar News: मैहर के डोमा में कई वर्षों से नाले का पानी पी रहे हैं आदिवासी, आज भी नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं

मध्य प्रदेश के मैहर में आज भी ग्रामीण इलाकों में रह रहे निवासी जल जीवन मिशन जैसी जरूरी योजनाओं से वंचित हैं।
11:49 AM Dec 19, 2024 IST | Pushpendra

Maihar News: मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर में आज भी ग्रामीण इलाकों में रह रहे निवासी जल जीवन मिशन जैसी जरूरी योजनाओं से वंचित हैं। आदिवासी अंचल के ग्रामीण रपटे पर भरे गंदे पानी को पीकर ही जीने को मजबूर हैं। कई बार प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद भी सरकार उन तक पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था नहीं कर पाई है।

सौ से ज्यादा घरों के लोगों को पानी पड़ रहा है गंदा पानी

पूरा मामला मध्यप्रदेश के जिला मैहर का है जहां ग्राम डोमा में पहाड़ी अंचल पर रहने वाले आदिवासी समुदाय के करीब 100 से ज्यादा घरों के लोग रपटे पर भरे गंदे नाले के पानी को पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। बीते 20 साल से ये ग्रामीण इसी पानी को पीकर जिंदा है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जहां एक तरह देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश के मैहर (Maihar News) में ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं को लेकर लाचार हैं।

पानी का दूसरा कोई स्रोत भी नहीं

पानी भर रही ग्रामीण महिला रामदास ने बताया कि दो बस्तियों के लोग इसी रपटे के सहारे हैं। कई बार ऐसा पानी पीने से बीमार भी होते हैं मगर मजबूरी ऐसी है कि यही पानी उनके लिए आपदा में अवसर के समान है। एक अन्य महिला ने भी मीडिया से बातचीत में अपना दुख बताते हुए कहा कि हम सब इसी पानी के सहारे जिंदा है। कचरा ज्यादा होने पर कपडे़ से छान कर इस पानी को पीते हैं। गर्मी के दिनों में जब पानी सूख जाता है तो दूसरों के खेत मे लगे बोर से पानी मांगना पड़ता है। कभी-कभी लोग मना भी कर देते हैं। ऐसे में एक यही रपटा ही इस बस्ती (Maihar News) का एकमात्र सहारा है।

यह भी पढ़ें:

MP Assembly Winter Session: कांग्रेस विधायकों का हंगामा, हाथ में केतली और गले में शराब की बोतल लटका कर पहुंचे विधानसभा

Supplementary Budget MP: अनुपूरक बजट में रहा गहमा-गहमी का माहौल, अपनों ही उठाए सरकार पर सवाल

MP-Rajasthan PKC Scheme: परियोजना से राजस्थान ही नहीं MP की भी बुझेगी प्यास! लाखों लोगों को मिलेगा लाभ

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmaiher city newsmaiher doma village newsMaiher newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article