Maihar Road Accident: मैहर में दर्दनाक सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत, 4 घायल
Maihar Road Accident मैहर: मध्य प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। मैहर नेशनल हाईवे- 30 मौत का हाईवे (Road Accident in Maihar) बनता जा रहा है। एक बार फिर से महाकुंभ से वापस लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से महाकुंभ से आ रहे तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही। घायलों को अस्पताल में भेजकर जांच शुरू कर दी है।
मैहर में दर्दनाक सड़क हादसा
मैहर नेशनल हाईवे- 30 पर राम मंदिर के पास भीषण सड़क हादसा (Maihar Road Accident ) सामने आया है। महाकुंभ से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोगों को गंभीर चोटें आईं है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भिजवाया। सभी घायलों को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
24 घंटे के भीतर 6 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार, कुश बुधवार देर रात (सुबह करीब 4 बजे) महाकुंभ से भोपाल के लिए लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी एक अन्य वाहन से टकरा गई। सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हुए हैं। बता दें कि 24 घंटे के अंदर नेशनल हाईवे पर ये दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले भी सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी।
महाकुंभ से लौटने के दौरान दर्दनाक हादसा
घटना की जानकारी देते हुए डॉक्टर हिमांशु शर्मा ने बताया, "सुबह लगभग 4:00 बजे के आसपास राम मंदिर के पास एक सड़क हादसा (Maihar National Highway 30) हुआ है। दुर्घटना में तीन की मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सतना रेफर कर दिया गया है। मृतकों का पोस्टमार्टम करने के लिए शव को मोर्चरी में रख दिया गया है।"
(मैहर से पुष्पेंद्र कुशवाहा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Maihar Road Accident: मैहर में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 2 घायल
ये भी पढ़ें: Bhind Road Accident: भिंड में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, 16 घायल, मृतकों के परिजनों को 4 लाख मुआवजे का ऐलान