Malwa City News: जम्मू-कश्मीर में शहीद जवान का हुआ अंतिम संस्कार, मासूम बेटों ने दी मुखाग्नि

हादसे में घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया जहां आगर जिले के ग्राम नरवल निवासी नायक बद्रीलाल यादव ने दम तोड़ दिया।
malwa city news  जम्मू कश्मीर में शहीद जवान का हुआ अंतिम संस्कार  मासूम बेटों ने दी मुखाग्नि

Malwa City News: मालवा। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार को 63 राष्ट्रीय राइफल (आर आर ) की एक गाड़ी सड़क से फिसल कर खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक सैन्यकर्मी शहीद हो गया था जबकि एक घायल है। अधिकारियों ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि हादसा सोमवार देर शाम कालाकोट के बड़ोग गांव के पास हुआ था।

अस्पताल में इलाज के दौरान शहीद ने तोड़ा दम

हादसे में नायक बद्रीलाल और सिपाही जयप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल अवस्था में ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां आगर (Malwa City News) जिले के ग्राम नरवल निवासी नायक बद्रीलाल यादव ने दम तोड़ दिया। शहीद बद्रीलाल का शव बुधवार को आगर लाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार नरवल में किया जाएगा।

Malwa City News martyred soldier last rites

शहीद के घर में हैं मां, पत्नी और दो मासूम बेटे

शहीद बद्रीलाल यादव का जन्म 2 मार्च 1992 को हुआ था। उनके घर में मां रुकमा बाई, पत्नी निशा यादव और दो बेटे पीयूष (उम्र 7 वर्ष) एवं राजवीर (उम्र 1 वर्ष) हैं। नायक बद्री लाल यादव के निधन की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मंत्री गौतम टेटवाल ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प चक्र अर्पित किया।

Malwa City News martyred soldier last rites

पैतृक गांव नरवल में हुआ अंतिम संस्कार

शहीद की पार्थिव देव को आज बुधवार को पहले इंदौर एयरपोर्ट (Malwa City News) लाया गया। यहां से सड़क मार्ग से शव को उनके पैतृक गांव नरवल ले जाया गया। पूरे रास्ते शव वाहन पर लोगों ने फूल बरसाकर शहीद को श्रद्धांजलि दी। उनके पैतृक गांव पहुंचने के बाद शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया जहां शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। शहीद के दोनों बेटों ने उनकी पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। इस दौरान हजारों की संख्या में गांव वालों ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी।

यह भी पढ़ें:

MP Mohan Cabinet: एमपी में महिलाओं को मोहन की सौगात, एमपी सिविल सेवा में महिलाओं को 35% आरक्षण, पढ़ें बड़े फैसले

MP Shankar Lalwani: वर्ल्ड क्लाइमेट पार्लियामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे इंदौर के सांसद, कार्यक्रम में आएंगे 42 देशों के 80 से ज्यादा सांसद

Naxal Area in MP: छतीसगढ़ के बाद एमपी बना नक्सलियों की बड़ी पनाहगार, राज्य सरकार ने शुरू की कार्यवाही

Tags :

.