Malwa City News: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सर्विस रोड़, कहीं पर अधूरी छोड़ी सड़क तो कहीं टूटने लगे पेवर ब्लॉक

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) दिल्ली द्वारा उज्जैन-झालावाड राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी पर उज्जैन से लेकर चंवली तक 134 किलोमीटर तक निर्मित की गई सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।
malwa city news  भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सर्विस रोड़  कहीं पर अधूरी छोड़ी सड़क तो कहीं टूटने लगे पेवर ब्लॉक

Malwa City News: मालवा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) दिल्ली द्वारा उज्जैन-झालावाड राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी पर उज्जैन से लेकर चंवली तक 134 किलोमीटर तक निर्मित की गई सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। इस टू लेन सडक का निर्माण कार्य गुजरात की जीएचवी कम्पनी से करवाया गया था। लगभग 134 किलोमीटर में आबादी वाले क्षेत्र में सर्विस रोड़ व नाले का निर्माण भी किया गया था। यह पूरा निर्माण कार्य ही घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार का शिकार हो गया है।

जिसने अधूरा छोड़ा निर्माण कार्य, उसी को NHAI ने किया हैंडओवर

निर्माण कार्य ऐसा किया गया है कि गारंटी पीरियड में ही सर्विस रोड पर लगाए गए पेवर ब्लॉक टूट कर के क्षतिग्रस्त होने लगे हैं। कही पर सर्विस रोड का निर्माण कार्य ही अधूरा छोड़ दिया गया है जिसका वजह से इस मार्ग से यात्रा करने वाले वाहन चालकों के साथ-साथ नगरवासियों को भी समस्यओं (Malwa City News) का सामना करना पड रहा है। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि जिस जीएचवी कम्पनी से एनएचएआई ने सड़क बनवाई है, उसके द्वारा कार्य को अधूरा छोड दिए जाने के बाद भी इसे हैंडओवर कैसे कर दिया गया।

Malwa City News NHAI Highway

आधा दर्जन स्थानों पर अधूरा पडा है कार्य

सुसनेर के अलावा उज्जैन से लेकर चंवली तक करीब आधा दर्जन स्थान (Malwa City News) ऐसे हैं, जहां पर पुरानी छोटी-छोटी पुलियाओं की मरम्मत करके उन पर आवाजाही शुरू कर दी गई है। जबकि इनके स्थान पर नई पुलियाओं का नए सिरे से निर्माण किया जाना चाहिए था। इसके अतिरिक्त कई छोटी-छोटी पुलियाओं पर निर्माण कार्य आज भी अधूरा पड़ा हुआ है जो कि सर्विस रोड के दायरे में आ रही हैं।

एसडीओपी कार्यालय के सामने अधूरी छोड़ दी सड़क

नेशनल हाइवे के साथ ही सर्विस रोड का निर्माण भी नगर में किया गया है जो कि अधूरा पड़ा होने के कारण अब लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। वार्ड क्रमांक 12 में डाक बंगला क्षेत्र में एसडीओपी कार्यालय के बाहर सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार द्वारा सर्विस रोड़ को अधूरा छोड़ दिया गया है। इस वजह से नगरवासियों (Malwa City News) और वाहन चालकों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में नगरवासियो और वार्ड पार्षद मीना पवन शर्मा ने एनएचएआई व स्थानीय प्रशासन से इस अधूरे पडे़ निर्माण कार्य को पूरा किये जाने की मांग की है। इस मार्ग के अधूरा पडे़ होने से रहवासियों के वाहन भी हाइवे से निकल रहे है। जिसकी वजह से हाइवे पर प्रतिदिन वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण हादसे भी हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

MP Aaj Ka Mausam: एमपी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, कई जिलों में शीतलहर, 4 शहरों में पारा शून्य की ओर

MP News: 1 साल होने पर सीएम ने गिनाईं उपलब्धियां तो विपक्ष ने बताया घोटाले का साल

MP News: नर्मदापुरम से युवक को नग्न कर पिटाई का वीडियो वायरल, बुरहानपुर में युवाओं की मौत पर कलेक्टर को बधाई!

Tags :

.