Malwa Collector: शक्तियों का किया दुरुपयोग तो नायब तहसीलदार को बना दिया पटवारी

नायब तहसीलदार से पटवारी बनाए गए अरुण चन्दवंशी पर अपनी शक्ति के दुरुपयोग और नियमों के खिलाफ कार्य करने के आरोप लगे थे।
malwa collector  शक्तियों का किया दुरुपयोग तो नायब तहसीलदार को बना दिया पटवारी

Malwa Collector: आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा में सरकार के नए आदेश से हड़कंप मच गया है। नए सरकारी आदेश को देखकर अब लोगों में चर्चाएं हो रही हैं कि क्या ऐसा भी हो सकता है। आगर मालवा जिले में नायब तहसीलदार के डिमोशन का मामला सामने आया है। आगर मालवा में कलेक्टर द्वारा यह कार्रवाई मध्य प्रदेश शासन के आदेश पर की गई है

दरअसल मामला यह है कि जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर आगर में पदस्थ नायब तहसीलदार अरुण चन्दवंशी को पटवारी बना दिया है। अब तक आपने पटवारी का प्रमोशन होकर नायब तहसीलदार बनते हुए तो खूब सुना होगा लेकिन आगर मालवा में इसके विपरीत हुआ है। इस कार्रवाई के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है।

शक्तियों के दुरुपयोग का लगा था आरोप

अरुण चन्दवंशी पर अपनी शक्ति के दुरुपयोग और नियमों के खिलाफ कार्य करने के आरोप लगे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार पर आरोप लगा था कि ग्राम झोंटा, बीजानगरी में रहने के दौरान उन्होंने शासन के नियमों के खिलाफ काम करते हुए कई फर्जी आदेश जारी किए थे। बीजानगरी में अरुण चन्दवंशी द्वारा एक-एक साल की अवधि के गरीबी रेखा के राशन कार्ड बनाए गए थे।

इसकी शिकायत लोकायुक्त विभाग में दर्ज कराई गई थी जिसमें आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने अपने पद का गलत उपयोग किया और सरकारी नियमों का उल्लंघन किया। इसके बाद शासन एवं कलेक्टर (Malwa Collector) ने सख्त कदम उठाते हुए उन्हें पटवारी के पद पर तैनाती देने का आदेश दिया। मध्यप्रदेश राजस्व विभाग भोपाल ने आदेश जारी कर उन्हें नायब तहसीदार के पद से डिमोट कर पटवारी बना दिया।

उज्जैन में बतौर पटवारी संभालेंगे कार्य

मध्य प्रदेश राजस्व विभाग भोपाल द्वारा आगर मालवा कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को आदेश भेजा गया था। आदेश में स्पष्ट लिखा था कि आगर में पदस्थ नायब तहसीलदार अरुण चन्दवंशी को शासन के नियमों के खिलाफ काम करने पर डिमोट किया जा रहा है। उनकी पटवारी के पद पर तैनाती की जाए, अब वे उज्जैन जिले में बतौर पटवारी सेवाएं देंगे। इस आदेश के बाद आगर कलेक्टर (Malwa Collector) ने अरुण चंदवशी का उज्जैन ट्रांसफर कर दिया है। आगर मालवा जिले के कलेक्टर के इस आदेश के बाद यह मामला चर्चा में बना हुआ है। वर्तमान में अरुण चन्दवंशी बडागांव में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ थे परंतु नए आदेशों के बाद उन्हें पटवारी बनाकर उज्जैन भेज दिया गया है।

(आगर मालवा से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Road Accident: आगर मालवा में 24 घंटे में 3 सड़क हादसे, 5 की मौत, 4 घायल

Agar Malwa Crime News: सरकारी स्कूल के शिक्षक ने नाबालिग छात्रा से की छेड़छाड़, पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज

MPPSC में बड़ा घोटाला! इंटरव्यू में धांधली का आरोप, दिग्विजय सिंह ने CM मोहन यादव से की न्यायिक आयोग गठित कर जांच कराने की मांग

Tags :

.