मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Mama Ki Lado: 18 अक्तूबर को रिलीज होगी 'मामा की लाडो' मूवी, महिलाओं के विजन पर है आधारित

Mama Ki Lado: भोपाल। मध्य प्रदेश में बनी महिलाओं और बच्चियों पर बनी फिल्म मामा की लाड़ो 18 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। अभी तक आपने पूर्व सीएम शिवराज सिंह को मामा कहते सुना था लेकिन अब मामा...
05:36 PM Oct 15, 2024 IST | Saraswati Chandra

Mama Ki Lado: भोपाल। मध्य प्रदेश में बनी महिलाओं और बच्चियों पर बनी फिल्म मामा की लाड़ो 18 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। अभी तक आपने पूर्व सीएम शिवराज सिंह को मामा कहते सुना था लेकिन अब मामा पर मामा की लाड़ो फिल्म बन रही है। यह फिल्म मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली ऐसी फिल्म है जो कि टाइटल से लेकर रिलीज तक मध्य प्रदेश से गहरा नाता रखती है। इस फिल्म में सभी कलाकार मध्य प्रदेश के हैं। फिल्म नारी सशक्तिकरण के विजन पर आधारित है। निर्माता-निर्देशक कैलाश पयाशी हैं।

महिलाओं के विजन पर है मूवी

निर्देशक कैलाश पयाशी ने बताया कि इस फिल्म के माध्यम से निर्माता-निर्देशक अपनी बहन-बेटियों को यह संदेश देना चाहते हैं कि वह न केवल किताबी ज्ञान में महारथ हासिल करें बल्कि शारीरिक रूप से भी मजबूत बनें। बेटियों को ताइक्वांडो, कुंफू, कराटे, तलवारबाजी जैसे आयामों से भी खुद को सशक्त बनाएं। फिल्म में स्कूल और कॉलेज की लाइफ के साथ-साथ राजनीतिक यात्रा भी दिखाई गई है। यह फिल्म 2023 में मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र में शूट हुई थी, जो कि अब 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है।

इन्होंने निभाया किरदार

इस फिल्म में अंजलि पयासी ने मुख्य भूमिका निभाई है। जबकि इस फिल्म में सहायक भूमिका पर दीपक त्रिपाठी, उत्तम केवट, रोहित पांडे , मनीष तोमर प्रिया रैकवार, शिवी बुनकर जैसे कलाकारों ने अपने अभिनय का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस फिल्म में मध्य प्रदेश की ढाई सौ चेहरों को मौका दिया गया है। यह फिल्म एक हिंदी फीचर फिल्म है। इसे सेंसर बोर्ड द्वारा u/a सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। प्रोड्यूसर ने मध्य प्रदेश सरकार से अपील की है कि इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए।

ये भी पढ़ें: Shivpuri Local News: लूना बाइक लेने बग्गी और डीजे के साथ शोरूम पहुंचा मुरारी चाय वाला, मजेदार है आगे की न्यूज!

ये भी पढ़ें: Railway Route Fencing: ट्रेन डिरेल की साजिशों से बचने के लिए 3 हजार किलोमीटर रेल मार्ग पर बाउंड्री वॉल और फेंसिंग

Tags :
Bhopal Newsentertainment newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh movieMadhya Pradesh NewsMama ki laado movieMama ki laado release dateMama Ki Ladomp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsnew movieShivraj Singh Chouhanshooting in Madhya PradeshWomen Empowermentएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article