मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Man Threatens Doctors: मां को छोड़कर जा रहा हूं, खरोच भी आई तो अस्पताल में आग लगा दूंगा, डॉक्टर्स को दी मर्डर की धमकी

Man Threatens Doctors: ग्वालियर में एक युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर सीएमएचओ, लेडी डॉक्टर और पुरुष डॉक्टर को जान से मारने की धमकी दी है।
05:24 PM Nov 05, 2024 IST | Suyash Sharma

Man Threatens Doctors: ग्वालियर। जिले में सोशल मीडिया एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक ग्वालियर के सीएमएचओ, सिविल हॉस्पिटल हजीरा में पदस्थ एक लेडी डॉक्टर और एक पुरुष डॉक्टर को खुलेआम जान से मारने की धमकी देता दिख रहा है। घटना को संज्ञान में लेते ही पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए अपनी कस्टडी में ले लियाऔर पूछताछ में लगी है।

अस्पताल में आग लगा दूंगा

वीडियो में युवक कहता दिखाई दे रहा है कि अब तुम कहीं भी छुप जाओ बचोगे नहीं। मैं अपनी मां को यहां अकेला छोड़कर जा रहा हूं। यदि एक खरोच भी आई तो अस्पताल में आग लगा दूंगा। दरअसल, युवक ने सोशल मीडिया पर 50 सेकेंड का वीडियो डाला है। इसमें वह कह रहा है कि मैं अब पिस्टल व रिवाल्वर मंगा रहा हूं। इनसे मैं तीन कत्ल करने जा रहा हूं। पहला कत्ल एचओडी डॉ. प्रशांत नायक, दूसरा कत्ल डॉ. बिंदु सिंघल और तीसरा कत्ल सीएमएचओ का। धमकी देने वाला यह भी कह रहा है कि तुम अब कही भी छुप जाओ लेकिन बचोगे नहीं। बताया गया है कि उसकी मां सियादुलारी को 30-31 अक्टूबर की रात हजीरा सिविल डिस्पेंसरी में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान भी युवक ने अस्पताल में काफी हंगामा किया था।

युवक ने लगाया जहर देने का आरोप

युवक का आरोप था कि उसकी मां को जहर दिया गया है, जिससे उनके शरीर में कालापन आ गया। डॉक्टर का कहना है कि ठीक होने के बाद उसकी मां को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद डॉक्टर सहमे हुए हैं। उन्होंने इस मामले की शिकायत किला गेट थाने में कर दी। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। उधर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में लाया गया है। उसकी जांच कराई जा रही है। डॉक्टर्स से एफआईआर दर्ज कराने को कहा गया है। आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, उससे पूछताछ चल रही है।

ये भी पढ़ें: Jabalpur News: थाना परिसर में मंदिर निर्माण पर हाई कोर्ट की रोक, आदेश के उल्लंघन पर इन्हें किया नोटिस जारी

ये भी पढ़ें: Jabalpur Student Raped: श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज कैम्पस में बीटेक छात्रा से दुष्कर्म, छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Tags :
Man Threatens Doctors

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article