मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Father Killed Son: शराब को लेकर शुरू हुआ विवाद, पिता ने बेटे और पड़ोसी के साथ मिलकर बेटे को उतारा मौत के घाट

Mandla Father Killed Son मंडला: मध्य प्रदेश के मंडला में शराब को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक पिता ने अपने ही कलेजे के टुकड़े को मौत के घाट (Father Killed Son in Mandla) उतार दिया। इस सनसनीखेज वारदात...
12:30 PM Jan 06, 2025 IST | Vivek Agnihotri

Mandla Father Killed Son मंडला: मध्य प्रदेश के मंडला में शराब को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक पिता ने अपने ही कलेजे के टुकड़े को मौत के घाट (Father Killed Son in Mandla) उतार दिया। इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आखिर क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।

पिता ने बेटे और पड़ोसी के साथ मिलकर की बेटे की हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला मंडला जिले के घुघरी थाना क्षेत्र के चौकी सलवाह के ग्राम तेलंदेह का है। खेत में 1 जनवरी को जयपाल सिंह (उम्र- 20 वर्ष) पिता मंगल सिंह का शव मिला था। अब पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के पिता मंगल सिंह (उम्र- 52 वर्ष) और पड़ोसी वीर सिंह (उम्र- 23 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। शराब पीने के विवाद में पिता ने बेटे और पड़ोसी के साथ मिलकर अपने बेटे की हत्या (Father Killed Son in Mandla) कर दी। आरोपी ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है।

सिर में पत्थर पटक कर की हत्या

घुघरी पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया, "मृतक जयपाल सिंह (Minor murdered in Mandla) की अपने पिता से पूर्व से ही रंजिश थी। 31 दिसंबर की रात मृतक का अपने पड़ोसी वीर सिंह से शराब पीने की बात पर विवाद हुआ। इस विवाद में पिता मंगल सिंह पन्द्रों, मंगल सिंह पन्द्रों के पुत्र और पड़ोसी वीर सिंह ने रात में पहले मारपीट कर जयपाल सिंह को बेहोश कर दिया। फिर उसके सिर पर पत्थर पटक दिया, जिससे जयपाल की मौके पर मौत हो गई।

पुलिस की गिरफ्त में हत्या के आरोपी

वहीं, पुलिस ने आरोपियों से घटना में इस्तेमाल डंडा, मौके से पत्थर और खून लगे कपड़े सहित अन्य सामग्री के साथ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार (Mandla Murder News) कर लिया है। थाना प्रभारी घुघरी निरीक्षक वेदराम हनोते का कहना है कि इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल आगामी तफ्तीश जारी है।

ये भी पढ़ें: Friend Murder Friend: एक हसीना के दो दीवाने, प्रेमिका से अवैध संबंध में शक में दोस्त ने की दोस्त की हत्या

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में लगेगा महंगी बिजली का जोरदार झटका, टैरिफ बढ़ाने के लिए याचिका दायर, अब आंदोलन की तैयारी

Tags :
Crime in MandlaFather Killed Son in MandlaMandla Crime NewsMandla Father Killed SonMandla Murder CaseMandla Murder NewsMandla police actionMandla Police NewsMinor murdered in Mandlaमंडला मंर्डर केसमंडला में क्राइममंडला में नाबालिग की हत्यामंडला में बाप ने की बेटे की हत्यामंडला में मर्डर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article