मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Mandla IAS Officer: ट्रेनी IAS अधिकारी पर विधायक के घर में घुसकर ड्राइवर से मारपीट का आरोप

आरोप है कि अधिकारी ने बिछिया विधायक की मां को धक्का भी दिया। साथ ही भाई की कॉलर पकड़ ली। इस घटना के बाद गांव के लोग भड़क गए और अधिकारी का विरोध किया।
12:02 PM Feb 09, 2025 IST | Sunil Sharma

Mandla IAS Officer: मंडला। मंडला में एक ट्रेनी आईएएस अधिकारी पर कांग्रेस विधायक के घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि अधिकारी ने बिछिया विधायक की मां को धक्का भी दिया। साथ ही भाई की कॉलर पकड़ ली। इस घटना के बाद गांव के लोग भड़क गए और अधिकारी का विरोध किया। जिसके बाद उन्होंने सबके सामने इस घटना के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगी है।

विधायक ने कहा, मां को धक्का दिया और ड्राइवर को पीटा

मामला शनिवार को जिले के घुघरी थाना क्षेत्र के खमतरा गांव का है। बिछिया से कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा ने आरोप लगाया है कि एसडीएम अकिप खान उनके घर में अनधिकृत रूप से घुसे और उनके भाई की जेसीबी के ड्राइवर के साथ मारपीट की। विधायक बोले कि मेरी मां और बहू को धक्का दिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने बताया कि गांव में एक लड़का गोशाला की भराई के लिए मिट्टी की खुदाई कर रहा था। उसी समय एसडीएम अकिप खान पहुंचे, जिनको देखकर वह भागने लगा। वह भागकर हमारे पुराने घर में घुसा। इसके पीछे एसडीएम भी दौड़ते हुए आ गए और घर में घुसकर उस लड़के के साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान मेरी वृद्ध मां और बहू को भी धक्का लगा। एक जिम्मेदार अधिकारी (Mandla IAS Officer) को ऐसा नहीं करना चाहिए। यदि कोई अपराध था तो कार्रवाई करना चाहिए, लेकिन मारपीट करने का अधिकार किसने दे दिया। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए।

यह है पूरा मामला

दरअसल, शनिवार को घुघरी थाना क्षेत्र के खमतरा गांव में कांग्रेस विधायक नारायण पट्टा के भाई राजा पट्टा का ड्राइवर अजीत धुर्वे खेत में उनकी जेसीबी चला रहा था। इस दौरान वहां से सायरन वाली कार लेकर ट्रेनी आईएएस अकिप खान गुजरे। उन्हें देखकर ड्राइवर मौके से भागने लगा। जिसके बाद अधिकारी ने कार से उतरकर उसका पीछा किया। ड्राइवर अजीत धुर्वे भागकर अपने मालिक के घर में घुसा तो पीछे से खान भी घर में घुस गए। इस दौरान उन्होंने ड्राइवर को पकड़ने का प्रयास किया। आरोप है कि उन्होंने ड्राइवर के साथ मारपीट की। इस दौरान बीच बचाव करने आई विधायक की मां तीतो बाई को भी उन्होंने धक्का दे दिया। वहीं विधायक के भाई राजा पट्टा की कॉलर पकड़ ली।

एसडीएम को मांगनी पड़ी सार्वजनिक माफी

मारपीट की इस घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने एसडीएम और उनके स्टाफ को घेर लिया। हालात ऐसे हो गए कि पुलिस को बुलाना पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घुघरी थाने की टीआई पूजा बघेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। उनके हस्तक्षेप के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया। मामले को शांत करने के लिए एसडीएम (Mandla IAS Officer) खान को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने कहा कि कार्रवाई को लेकर गलतफहमी हो गई थी।

ड्राइवर ने दर्ज कराई एसडीएम के खिलाफ शिकायत , कलेक्टर ने दिया स्पष्टीकरण

इधर, पीड़ित जेसीबी ड्राइवर अजीत धुर्वे ने घुघरी थाने में एसडीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में गाली-गलौज, मारपीट और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है। पूरे मामले पर बोलते हुए अपर कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीणों ने पहले घेरा, फिर छोड़ा। अपर कलेक्टर अरविंद सिंह ने बताया कि एसडीएम (Mandla IAS Officer) दौरे पर जा रहे थे तो एक जेसीबी को अवैध उत्खनन करते पाया। उन्होंने रोका तो गाड़ी रुकी नहीं। ड्राइवर गाड़ी को तेजी से भगाकर एक घर के सामने खड़ा कर घर के अंदर चला गया। इसके बाद कुछ वाद-विवाद हुआ और गांव वालों ने इनकी गाड़ी घेर ली। बाद में गांव वालों ने गाड़ी छोड़ दी और वे सकुशल जिला मुख्यालय आ गए।

(मंडला से विवेक अग्निहोत्री की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Sanjeevani Clinic MP: मरीजों के इलाज के लिए खोले गए संजीवनी क्लिनिक खुद हुए बीमार, कहीं डॉक्टर नहीं तो कहीं व्यवस्था नहीं

MP Aaj Ka Mausam: मौसम ने फिर खाई पलटी, 12 फरवरी से इन जिलों में होगी बारिश!

MP News: क्या बिना सीएम चेहरे की रणनीति ने बीजेपी को किया सफल, ये हो सकते हैं सीएम के दावेदार?

Tags :
Congress MLA Narayan PattaDepty CollectorMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMandla IAS OfficerMandla IAS Officer newsmandla local newsmandla MLAMandla Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article