मंदसौर में बदमाशों ने दलित युवक को अर्धनग्न कर जूते की माला डालकर घुमाया, नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से पूछा- क्या यही है राम राज्य?
Mandsaur dalit youth beaten भोपाल: मध्य प्रदेश दलित अत्याचारों को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। अब मंदसौर जिले के भानपुर इलाके के गांव भेसौदा मंदी में कुछ बदमाशों ने एक दलित युवक को अर्धनग्न कर मुंह काला करके और उस पर जूते की माला डालकर पीटते हुए ग्राम में घुमाया है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar Targeted CM Mohan Yadav) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशाना साधा है। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं?
नेता प्रतिपक्ष ने X पर पूछा सवाल- क्या यही है राम राज्य?
वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Leader of Opposition Umang Singhar) ने वीडियो ट्वीट करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से पूछा है, "क्या यही रामराज्य है। एक दलित युवक को अर्धनग्न कर मुंह काला करके जूते की माला डालकर (Mandsaur dalit youth beaten) पीटते हुए घुमाया गया। इस युवक का कृत्य जो भी हो पर किसी को कानून हाथ में लेकर दलित अत्याचार की इजाजत तो नहीं है।"
दलित युवक पर छेड़छाड़ का आरोप
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो 29 सितंबर का है, लेकिन बुधवार (2 अक्टूबर) के दिन वायरल हुआ। दलित युवक पर एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, जिसके बाद कुछ लोगों ने युवक के साथ मारपीट करते हुए उसे जूते की माला पहनाई और मुंह पर कालिख पीटकर पूरे गांव में घुमाया गया। जिस महिला ने युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था उसने भी उसे बेल्ट से जमकर पीटा। हालांकि इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से फिर दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें: MP युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला?
ये भी पढ़ें: Dhirendra Krishna Shashtri: हवस का पुजारी क्यों बोला जाता, मौलवी या पादरी क्यों नहीं?- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री