स्कूटी पर नहीं घुमा रहा था पति, तलाक की अर्जी लेकर लोक अदालत में पहुंच गई पत्नी, फिर...

Mandsaur Husband Dispute मंदसौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में पति-पत्नी के बीच लड़ाई का एक अनोखा मामला सामने आया है। जिले में एक पति ने स्कूटी पर नहीं घुमाया (Mandsaur Husband Dispute over Scooter) तो पत्नी तलाक लेने के लिए...
स्कूटी पर नहीं घुमा रहा था पति  तलाक की अर्जी लेकर लोक अदालत में पहुंच गई पत्नी  फिर

Mandsaur Husband Dispute मंदसौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में पति-पत्नी के बीच लड़ाई का एक अनोखा मामला सामने आया है। जिले में एक पति ने स्कूटी पर नहीं घुमाया (Mandsaur Husband Dispute over Scooter) तो पत्नी तलाक लेने के लिए अर्जी लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पहुंच गई। आखिर पूरा मामला क्या है आइए विस्तार से जानते हैं।

पति-पत्नी के बीच स्कूटी को लेकर विवाद

दंपति के बीच इस विवाद का मुद्दा जब नेशनल लोक अदालत (Mandsaur National Lok Adalat) में पहुंचा तो जज भी हैरान रह गए। आखिरकार अदालत में दोनों का काउंसलिंग हुई तब जाकर बात बनी। काउंसलिंग से पहले दोनों के बीच तलाक तक की नौबत आ गई थी।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, जब अदालत में दोनों (पति-पत्नी) की काउंसिलिंग हुई तो पता चला कि दोनों की शादी साल 2021 में हुई थी। उन्हें एक बेटी भी है। एक कपड़े की दुकान पर काम करते हैं। दोनों ने पैसे बचाकर एक पर्पल कलर की स्कूटी खरीदी थी। हैरानी की बात यह है कि दोनों ने मिलकर स्कूटी खरीदी थी, लेकिन पति अकेले ही स्कूटी लेकर काम पर चला जाता था।

स्कूटी पर नहीं बैठाने को लेकर विवाद

पत्नी को या तो ऑटो लेकर काम पर जाना होता था या फिर पैदल ही जाना पड़ता था। इस वजह से दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि नाराज होकर पत्नी मायके चली गई। पति के मनाने के बाद भी नहीं मानी। आखिरकार उसने पति से तलाक का फैसला लिया।

अदालत के फैसले से पति के साथ रहने को राजी हुई पत्नी

कोर्ट ने महिला के पति से स्कूटी का रंग पूछा, तो उसने पत्नी की पसंद का रंग (पर्पल) बताया। इस पर अदालत ने निर्देश दिए कि वह अपनी पत्नी को स्कूटी पर घुमाए साथ ही स्कूटी का रजिस्ट्रेशन भी अपनी पत्नी के नाम पर करवाए। अदालत के इस फैसले पर महिला खुश हो गई और सभी गिले-शिकवे भुलाकर पति के साथ रहने के लिए तैयार हो गई।

ये भी पढ़ें: Shivpuri Minor Rape: ममेरे भाई ने 11 साल की नाबालिग से किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी का निकाला जुलूस

ये भी पढ़ें: Sagar Crime News: कुएं में फंदे पर लटकी मिलीं देवरानी और जेठानी, पानी में उतराते मिले नानी-नातिन के शव

Tags :

.