MDMA Drug Factory: मंदसौर में MDMA ड्रग बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, संतरे के बगीचे में चल रहा था ड्रग्स का काला धंधा
Mandsaur MDMA Drug Factory मंदसौर: ड्रग्स के काले धंधे के खिलाफ केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम की मुहिम जारी है। इसी कड़ी में नारकोटिक्स ब्यूरो ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एमडीएमए पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई की है। खेत और बगीचे के बीच छुपकर फैक्ट्री संचालित कर ड्रग्स बनाने का काम धड़ल्ले से चल रहा था। जैसे ही नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम फैक्ट्री पर कार्रवाई करने पहुंची तो हड़कंप मच गया।
हर महीने 50 KG से अधिक MDMA पाउडर
जानकारी के अनुसार, मंदसौर जिले की गरोठ तहसील के खारखेड़ा गांव के पास फैक्ट्री बनी थी। नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम को मौके से जितने रसायन और उपकरण मिले हैं, उससे फैक्ट्री में हर महीने 50 किलो से अधिक एमडीएमए पाउडर बनाया जा सकता था। छापेमार कार्रवाई में नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। टीम अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अन्य आवश्यक रसायन एक नजदीकी खेत में दबाए गए थे, जिन्हें बाद में अधिकारियों ने बरामद कर लिया।
मौके से भारी मात्रा में रसायन और उपकरण बरामद
छापेमारी में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम (Central Narcotics Bureau Team) ने मौके से ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल और डिवाइस बरामद किए गए हैं। इनमें एसीटोन, टोल्यून, हाइड्रोक्लोरिक एसिड, सोडियम सल्फेट के अलावा अन्य कई तरह के केमिकल शामिल हैं। वहीं, यूवी कंट्रोलर, वैक्यूम ओवन, वेजिंग स्केल, टेस्ट-ट्यूब और अन्य मशीनरी भी बरामद हुई है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खारखेड़ा के सुनसान इलाके में अवैध तरीके से ड्रग्स फैक्ट्री चलाई जा रही है। फिलहाल, नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम इस पूरे मामले में आगामी तफ्तीश में जुटी है।
ये भी पढ़ें: Guna Strike News: तहसील से जुड़ा है काम तो होना पड़ सकता है परेशान, जानें वजह
ये भी पढ़ें: Gwalior Jiwaji University: VC अविनाश तिवारी समेत 19 प्रोफेसर्स पर EOW ने की कार्रवाई