Mandsaur News: बारिश के लिए कैसे-कैसे जतन, ग्राम प्रधान को गधे पर बिठाकर घुमाया

Mandsaur News: आज भी इंडिया और भारत के बीच एक गहरी खाई है जिसे भरना आने वाले कुछ सालों तक तो संभव होता दिखाई नहीं दे रहा है। एक तरफ देश तरक्की की नई-नई कहानियां गढ़ रहा है तो वहीं...
mandsaur news  बारिश के लिए कैसे कैसे जतन  ग्राम प्रधान को गधे पर बिठाकर घुमाया

Mandsaur News: आज भी इंडिया और भारत के बीच एक गहरी खाई है जिसे भरना आने वाले कुछ सालों तक तो संभव होता दिखाई नहीं दे रहा है। एक तरफ देश तरक्की की नई-नई कहानियां गढ़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीण लोग अजीबो-गरीब टोटकों में ही फंसे हुए हैं। अंधविश्वास का एक हास्यास्पद मामला सामने आया है मंदसौर जिले (Mandsaur News) के चंद्रपुरा क्षेत्र से। यहां अच्छी बारिश के लिए ग्रामीणों ने ऐसा उपाय निकाला है जिसे सुनकर आपकी हंसी फूट पड़ेगी। यहां ग्रामीणों ने अच्छी बारिश के लिए ग्राम प्रधान को गधे पर बिठाकर यात्रा निकाली।

श्मशान में हुई पूजा:

ग्रामीणों ने गुरुवार रात श्मशान में भगवान काल भैरव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की, जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष उपस्थित रहे। पूजा संपन्न करने के बाद ग्रामीणों ने इसके बाद ग्राम प्रधान को गधे पर अर्धनग्न अवस्था में बैठाकर श्मशान में यात्रा निकाली गई। अच्छी बारिश के लिए ग्रामीणों द्वारा यह प्रक्रिया प्रतिवर्ष की जाती है। इस गांव में मान्यता है कि गांव के मुखिया को गधे पर बिठाकर घुमाने से अच्छी बारिश होती है। इसी मान्यता के चलते गुरुवार को ग्राम प्रधान शैलेन्द्र गिरि गोस्वामी को श्मशान में पूजा-अर्चना के बाद गधे पर बिठाकर घुमाया गया।

गधे को खिलाया जाता है गुलाबजामुन:

गोस्वामी का कहना है कि हमारे पूर्वज भी बारिश की कामना को लेकर इसी टोटके को किया करते थे। सबसे पहले श्मशान में पूजा की जाती है। इसके बाद गधों को हल में जोतकर खड़े नमक और काले उड़द डालकर हकाई करवाई जाती है। इसके पश्चात ग्राम प्रधान को गधे पर बिठाकर यात्रा निकाली जाती है। इतना ही नहीं इसके बाद गधे को गुलाबजामुन भी खिलाया जाता है। ग्राम प्रधान ने कहा कि बारिश नहीं होने के कारण हर व्यक्ति परेशान है। बारिश की कामना को लेकर कई परंपराएं और प्रार्थनाएं की जाती हैं। इस प्रकार के अनोखे टोटके का आयोजन कर ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि इससे क्षेत्र में अच्छी बारिश होगी और किसानों की परेशानियां कम होंगी।

यह भी पढ़ें: 

Bhopal News: पश्चिम बंगाल के बाद MP में भी जांच एजेंसी को लेनी होगी सरकार की परमिशन, नोटिफिकेशन जारी

Gwalior Crime News: ग्वालियर में किन्नर की सुपारी देने वाली आरोपी गिरफ्तार, लड़के की चाहत में ससुराल वालों ने बहू पर ढाए सितम!

Tags :

.