बागेश्वर धाम में BJP नेताओं का जमावड़ा! सांसद मनोज तिवारी और MP के 2 डिप्टी CM ने की बागेश्वर बाबा से मुलाकात
Manoj Tiwari Bageshwar Dham खजुराहो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बागेश्वर धाम दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी डी शर्मा लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और मध्य प्रदेश के 2 उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा एवं पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल बागेश्वर धाम (Manoj Tiwari Reached Bageshwar Dham) पहुंचे। इस दौरान तैयारियों को लेकर चर्चा भी हुई।
बागेश्वर धाम पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी
बागेश्वर धाम पहुंचने के बाद सभी ने सर्वप्रथम बागेश्वर बालाजी के दर्शन (Manoj Tiwari Bageshwar Dham) कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद बागेश्वर महाराज से मुलाकात की और साथ में भोजन प्रसादी ग्रहण किया। इस दौरान कार्यक्रम को लेकर बागेश्वर महाराज की उपमुख्यमंत्री और सांसद जी से चर्चा हुई। वहीं, बागेश्वर महाराज ने कार्यक्रम स्थल के मंच पर पहुंचकर कार्यक्रम की बैठक की और जायजा भी लिया। सभी अधिकारियों ने मंच पर पहुंच कर कार्यक्रम की जानकारी बागेश्वर महाराज के साथ कलेक्टर, एसपी के साथ कार्यक्रम से संबंधित सभी बिंदुओं पर चर्चा भी हुई।
अनवरत चलती मीटिंग…एक एक पल वर्षों जैसा…कल से बेटियों की शादी के समारोह की शुरुवात#bageshwardham #kanyavivah #bageshwardhamsarkar pic.twitter.com/0JWkGg6igu
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) February 21, 2025
23 फरवरी को कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन
बता दें कि, छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में 100 बेड वाले मल्टी स्पेशियलिटी कैंसर हॉस्पिटल (Foundation Stone Bageshwar Dham Cancer Hospital) बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन करेंगे। वहीं, 26 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बागेश्वर धाम में 251 कन्याओं के सामूहिक विवाह में शामिल होने वाली हैं। कैंसर हॉस्पिटल के भूमि पूजन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। बागेश्वर बाबा ने कहा है कि अस्पताल में तो कई जगह मंदिर है लेकिन यह पहली बार ऐसा हो रहा है जब मंदिर में अस्पताल बन रहा है। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
(खजुराहो से गौरव मिश्रा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Global Investors Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले PM नरेंद्र मोदी लेंगे सांसद-विधायकों का ओरल इंटरव्यू