Mansukh Mandaviya: केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख भाई मांडवीया ग्वालियर पहुंचे, LNIPE के दीक्षांत समारोह में हुए शामिल
Mansukh Mandaviya: ग्वालियर। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख भाई मांडवीया आज ग्वालियर पहुंचे। यहां वह LNIPE के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए तथा परिसर में बने 400 बेड के एक हॉस्टल का उद्घाटन भी किया। उन्होंने वहां मौजूद जनता को संबोधित करते हुए राजमाता विजया राजे सिंधिया को भी याद किया। साथ ही उन्होंने 2036 में होने वाले ओलंपिक को लेकर भी मोदी सरकार की तैयारियों के बारे में बताया।
नए भारत को लेकर भी चर्चा की
केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा कि आज मुझे ग्वालियर आकर बहुत खुशी हो रही है। यह राजमाता विजया राजे सिंधिया जी की कर्मभूमि रहीं है। मैं LNIPE के दीक्षांत समारोह में आया हूं। अब देश स्पोर्ट सेक्टर में आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है, नए भारत का निर्माण हो रहा है।
ओलंपिक मेजबानी की तैयारियों को लेकर भी बोले
मनसुख माडंवीया (Mansukh Mandaviya) ने कहा कि भारत 2036 में ओलंपिक होस्ट करने जा रहा है। आने वाले अगले 10 सालों में देश को स्पोर्ट्स सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय कक्षा में एक से दसवें स्थान पर आना है। जब देश की आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होंगे, उस वक्त देश को स्पोर्ट्स सेक्टर में वैश्विक स्तर पर पहले से पांचवे क्रम में आना है। उसके लिए अच्छे कोच चाहिए, अच्छी ट्रेनिंग चाहिए और उसके द्वारा देश में स्पोर्ट्स सेक्टर की टैलेंट को आईडेंटिफाई कर अपॉर्चुनिटी देने के लिए हमारे संस्थान में ऐसे अच्छे कोच निर्माण करने का कार्य चल रहा है।
स्पोर्ट्स एजुकेशन की बताई जरूरत
मांडवीया ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि अच्छी फिजिकल एजुकेशन का कोर्स और ट्रेनिंग, डिप्लोमा, डिग्री पीजी और पीएचडी तक की एजुकेशन दी जा रही है। हमारी तैयारी आने वाले दिनों में हमारे देश में स्पोर्ट्स सेक्टर की नई जनरेशन को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। दीक्षांत समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री ने दो छात्रों को गोल्ड मेडल के साथ 577 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने LNIPE में 400 बेड के हॉस्टल का उद्घाटन भी किया।
यह भी पढ़ें: