मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Manu Bhaker meet Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मनु भाकर को दिया खास तोहफा, शूटर की इस सादगी ने जीता सबका दिल

Manu Bhaker meet Scindia: भोपाल। पेरिस ओलंपिक में पदक जीतकर देश का सम्मान बढ़ाने वालीं विजेता मुन भाकर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की नई दिल्ली में मुलाकात हुई। शुक्रवार को हुई इस मुलाकात का वीडियो अब जमकर वायरल हो...
04:13 PM Aug 10, 2024 IST | Saraswati Chander

Manu Bhaker meet Scindia: भोपाल। पेरिस ओलंपिक में पदक जीतकर देश का सम्मान बढ़ाने वालीं विजेता मुन भाकर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की नई दिल्ली में मुलाकात हुई। शुक्रवार को हुई इस मुलाकात का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। इसमें मनु भाकर ने भगवान गणेश की मूर्ति लेने से पहले अपने जूते उतारे और फिर भगवान की मूर्ति को अपने हाथों में लिया। सोशल मीडिया पर मनु की जमकर तारीफ हो रही है। उनके फैंस मनु को एक संस्कार वाली लड़की बता रहे हैं। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने गईं भाकर के मम्मी-पापा भी उनके साथ थे। सिंधिया ने उन्हें पदक जीतने पर शुभकामनाएं दीं। सिंधिया की उनसे चली लंबी बातचीत के दौरान शूटिंग पर भी चर्चा हुई।

धातु से बनी गणेश मूर्ति भेंट की

नई दिल्ली में मनु भाकर शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने पहुंचीं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मनु भाकर और उनके साथ आए सभी लोगों से चर्चा की। मनु के साथ उनके माता-पिता भी साथ गए थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मनु भाकर को धातु से बनी विशेष गणपति की मूर्ति भेंट की। पदक जीतने पर सिंधिया ने मनु को शुभकामनाएं दीं और शूटिंग से संबंधित चर्चा भी की।

चप्पल उतारकर मनु भाकर ने पकड़ी मूर्ति

सिंधिया से मुलाकात के दौरान खास बात यह रही कि भगवान गणेश जी की प्रतिमा लेने से पहले मनु भाकर ने अपनी चप्पलें उतारीं और फिर गणेश जी की प्रमिता को अपने हाथों में लिया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पहले से अपने जूते उतार रखे थे। इसी का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बात को लेकर मनु के फैंस उन्हें संस्कारी लड़की बता रहे हैं।

सिंधिया बोले- मैं भी शूटिंग सीखता था

इस मुलाकात के दौरान मनु भाकर के साथ उनके कोच जसपाल राणा भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री ने चर्चा करते हुए बताया कि वह भी अपने युवा दिनों में शूटिंग सीखते थे। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीति के अलावा खेल में भी अच्छी रुचि रखते हैं। कई बार क्रिकेट के मैदान पर उन्हें खेलते भी देखा गया है। मुलाकात के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया भी मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें: Nag Panchami 2024: इस गांव में बच्चों की तरह घरों में घूमते हैं सांप, नापपंचमी पर नहीं चढ़ती कढ़ाई

यह भी पढ़ें: Vinesh Phogat Olympics final: विनेश फोगाट ने ओलंपिक में जो कारनामा किया वो पहले कोई महिला रेसलर नहीं कर पाईं…

Tags :
Bhopal Newsbhopal news in hindiGifted an idol of GanpatiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsManu BhakerManu Bhaker Meet ScindiaManu Bhaker met Jyotiraditya ScindiaManu Bhaker Shootingmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsParis olympics 2024Priyadarshini Raje Scindiasocial mediaTrending NewsUnion Minister Jyotiraditya Scindiaएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article