National Lok Adalat: नेशनल लोक अदालत में आपसी सहमति से कई मामलों का हुआ निपटारा

National Lok Adalat: उज्जैन। जिले की 54 खंडपीठों पर 6 हजार से अधिक मामले निराकरण के लिए रखे गए थे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आठ मार्च को देशभर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। वहीं, उज्जैन...
national lok adalat  नेशनल लोक अदालत में आपसी सहमति से कई मामलों का हुआ निपटारा

National Lok Adalat: उज्जैन। जिले की 54 खंडपीठों पर 6 हजार से अधिक मामले निराकरण के लिए रखे गए थे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आठ मार्च को देशभर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। वहीं, उज्जैन जिले में 54 खंडपीठों पर 6 हजार से अधिक प्रकरण रखे गए थे। इसमें कई प्रकरणों का निपटारा आपसी सहमति से हुआ।

आपसी सहमति से हुआ निपटारा

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहायता अधिकारी चंद्रेश मंडलोई ने बताया कि वादकारियों को सुलभ व सस्ता न्याय मिल सके, इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में उज्जैन जिले में भी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन के राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले की 54 खंडपीठों पर 6 हजार से अधिक प्रकरण आपसी सहमति से निराकरण के लिए रखे गए।

National Lok Adalat

हितग्राहियों के लाभ में कोई कसर नहीं

इसमें बड़ी संख्या कई मामलों का निराकरण हुआ। नेशनल लोक अदालत में प्रमुख रूप से सुलहनीय आपराधिक मामलों समेत बैंक लोन, एनआइ एक्ट, उपभोक्ता संरक्षण फोन बिल, मोटर दुर्घटना दावा, श्रम विवाद, जल कर, बिजली बिल, दांपत्य, भू-अर्जन संबंधित विवाद, खनन, राजस्व ग्राम कचहरी से संबंधित मामलों का निवटारा किया गया। इसी क्रम में बैंक ऑफ इंडिया ने अपने हितग्राहियों को लाभान्वित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

(उज्जैन से विश्वास शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Budget Session 2025: 10 मार्च से एमपी विधानसभा का बजट सत्र, 12 मार्च को बजट पेश करेगी मोहन सरकार

MP News: मोहन सरकार ये क्या कर रही है, फिर बाजार से ले लिया 6 हजार करोड़ का कर्ज?

Tags :

.