मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MonkeyPox Virus: कहीं आप में तो नहीं ये लक्षण, तो हो जाएं सावधान और डॉक्टर्स से लें सलाह!

MonkeyPox Virus: भोपाल। मंकी पॉक्स वायरस का कहर दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि, यह वायरस भारत में कम बल्कि विदेशों में ज्यादा फैल रहा है। फिर भी लोगों को इस वायरस से बचने का एहतियात बरतना चाहिए।...
03:48 PM Aug 17, 2024 IST | Saraswati Chander

MonkeyPox Virus: भोपाल। मंकी पॉक्स वायरस का कहर दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि, यह वायरस भारत में कम बल्कि विदेशों में ज्यादा फैल रहा है। फिर भी लोगों को इस वायरस से बचने का एहतियात बरतना चाहिए। एमपी में मंकी पॉक्स को लेकर सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने कहा कि मंकी पॉक्स भी चिकन पॉक्स जैसा है लेकिन इसका इलाज नहीं है। इसलिए ऐसे जानवरों से बचने की जरूरत जिनमें यह वायरस मौजूद है। हमारे संवाददाता सरस्वती चंद्र ने विशेषज्ञ से बात कर जाना कि , क्या हमारे देश में मंकी वायरस का अटैक हो सकता है?

क्या है मंकीपॉक्स

हम सबने स्मॉल पॉक्स और चिकन पॉक्स के बारे में सुना ही है जिसमें शरीर पर लाल दाने निकल आते हैं। यह दाने काफी जलन भी करते हैं और शरीर बुखार से तप रहा होता है। ठीक इसी तरह यह मंकी पॉक्स वायरस भी है। इसमें शरीर पर लाल दाने निकलते हैं और फिर वे फूटते हैं। इनमें से पानी जैसा तरह पदार्थ निकलता है। इसके अलावा तेज बुखार, खांसी, जुकाम, बदनदर्द, सिरदर्द, चक्कर, उल्टी जैसे प्रभाव दिखने लगते हैं। इस वायरस का कोई इलाज नहीं है इसलिए इससे बचने की जरूरत है। यह एक वायरल बीमारी है जो एक व्यक्ति से दूसरे और दूसरे से तीसरे में फैलती है। मंकी पॉक्स एक जोनोटिक disease है। इसका मतलब ये है कि ये जानवरों से आदमी में फैलता है।

राहत है ये भारत में नहीं है

विशेषज्ञों के मुताबिक अभी तक न तो केंद्र सरकार और न ही राज्य सरकार ने किसी तरह की एडवाइजरी जारी की है। इसलिए यहां पर अभी लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। जानकारों की माने तो जहां पर अभी मंकी पॉक्स के केसेज आए हैं वहां से भारत के लिए कम यात्री सफर करते हैं। ऐसे में यहां पर फिलहाल मंकी पॉक्स के आने की संभावना कम है।

क्या करें कि ये वायरस न फैले

ये वायरल बीमारी है, लिहाजा इसके भी वहीं symptoms हैं जो चिकन पॉक्स वायरस के होते हैं । अभी जो रिपोर्ट्स आई हैं उनके मुताबिक इस वायरस से मौत के आंकड़े बहुत कम है। यह वायरस उतना खतरनाक नहीं है इसलिए ज्यादा चिंता की जरूरत नहीं है। बता दें कि इस वायरस का अभी तक कोई टीका नहीं बना है इसलिए यदि किसी को मंकी पॉक्स हुआ है तो उससे दूर रहना ही सबसे अच्छा उपाय है। खास तौर से जानवरों से दूर रहें तो इस रोग से बचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Monkeypox Virus से ऐसे करें अपना बचाव, ये लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर के पास जाएं

यह भी पढ़ें: Healthy Habits For Daily Life : इन हेल्दी आदतों को अपनाने से बुढ़ापे तक बीमारियों से बनी रहेगी दूरी

Tags :
Latest HealthMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmonkeypox detailsmonkeypox in africa 2024Monkeypox latest newsmonkeypox latest news todaymonkeypox symptoms and risk factorsMonkeypox virusmonkeypox virus treatmentmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsmpox global health emergencympox outbreakViral Postwhat happens in mpoxएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़एमपॉक्स संक्रमणग्लोबल हेल्थ इमरजेंसीमंकीपॉक्स क्या हैमंकीपॉक्स संक्रमण के मामलेमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article