मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Marriage Constitution Witness: बाबा साहब व संविधान को साक्षी मानकर किया विवाह, पढ़ें पूरी खबर

Marriage Constitution Witness: खरगोन। जिले के पिपराटा मेनगांव में अनोखे ढंग से विवाह देखने को मिला। यहां संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को दूल्हा जितेंद्र व दुल्हन वेदिका ने माल्यार्पण किया। संविधान की उद्देशिका की शपथ ली...
06:27 PM Feb 12, 2025 IST | Pushpendra

Marriage Constitution Witness: खरगोन। जिले के पिपराटा मेनगांव में अनोखे ढंग से विवाह देखने को मिला। यहां संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को दूल्हा जितेंद्र व दुल्हन वेदिका ने माल्यार्पण किया। संविधान की उद्देशिका की शपथ ली और विवाह बंधन में बंधे। इस तरह की शादी को जिसने भी देखा वह बस एकटक देखता ही रह गया।

संविधान की शपथ लेकर विवाह

उनके साथ मेहमानों ने भी समाज में समानता का भाव लाने का संकल्प लिया। यहां सोमवार रात को बस स्टैंड क्षेत्र में सहायक शिक्षक राधेश्याम वर्मा के बेटे का विवाह समारोह शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। दूल्हा और दुल्हन के साथ विवाह समारोह में शामिल लगभग 1,000 मेहमानों ने भी बाबा साहब के साथgautam buddhaके सिद्धांतों का जीवन में पालन करने की बात कही।

बुध्द के विचारों को अपनाने की बात

दूल्हे जितेंद्र ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान व तथागत गौतम बुद्ध के विचारों की वजह से सभी समान भाव से देश में रह रहे बाबा साहब ने पिछड़े लोगों को अधिकार दिलाए। उनसे प्रेरित होकर समाज में उनके सिद्धांतों को प्रसारित करने के लिए ऐसा विवाह आयोजन रखा गया। इससे समाज में ना सिर्फ एक संदेश गया बल्कि विवाह आकर्षण का केंद्र भी रही।

(खरगोन से नरेंद्र भटोरे की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Dharm Parivartan: बर्थडे पार्टी में किया धर्म परिवर्तन का प्रयास, विवाद बढ़ा तो झगड़े में सात लोगों को आई गंभीर चोटें

MP के युवक ने UP के CM योगी आदित्यनाथ को दी जान से मारने की धमकी, थाने में पहुंचकर बोला- सबसे बड़ा डॉन बनना है

Tags :
Baba Saheb Bhimrao AmbedkarBreaking Newsbride Vedikaconstitutiongautam buddhagroom JitendraKhargone NewsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMarriage Constitution Witnessmarriage with the Constitution as witnessmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsoath on the Preamble of the ConstitutionPiprata Maingaontied in the bond of marriageTop Newstrending marriageTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़डॉ भीमराव अंबेडकरमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article