Marriage Constitution Witness: बाबा साहब व संविधान को साक्षी मानकर किया विवाह, पढ़ें पूरी खबर
Marriage Constitution Witness: खरगोन। जिले के पिपराटा मेनगांव में अनोखे ढंग से विवाह देखने को मिला। यहां संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को दूल्हा जितेंद्र व दुल्हन वेदिका ने माल्यार्पण किया। संविधान की उद्देशिका की शपथ ली और विवाह बंधन में बंधे। इस तरह की शादी को जिसने भी देखा वह बस एकटक देखता ही रह गया।
संविधान की शपथ लेकर विवाह
उनके साथ मेहमानों ने भी समाज में समानता का भाव लाने का संकल्प लिया। यहां सोमवार रात को बस स्टैंड क्षेत्र में सहायक शिक्षक राधेश्याम वर्मा के बेटे का विवाह समारोह शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। दूल्हा और दुल्हन के साथ विवाह समारोह में शामिल लगभग 1,000 मेहमानों ने भी बाबा साहब के साथgautam buddhaके सिद्धांतों का जीवन में पालन करने की बात कही।
बुध्द के विचारों को अपनाने की बात
दूल्हे जितेंद्र ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान व तथागत गौतम बुद्ध के विचारों की वजह से सभी समान भाव से देश में रह रहे बाबा साहब ने पिछड़े लोगों को अधिकार दिलाए। उनसे प्रेरित होकर समाज में उनके सिद्धांतों को प्रसारित करने के लिए ऐसा विवाह आयोजन रखा गया। इससे समाज में ना सिर्फ एक संदेश गया बल्कि विवाह आकर्षण का केंद्र भी रही।
(खरगोन से नरेंद्र भटोरे की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: