Three People Suicide: तीन लोगों की सामूहिक आत्महत्या से मचा हड़कंप, सुसाइड पुलिस के लिए बनी पहेली

Three People Suicide: नर्मदापुरम। जिले के सिवनी मालवा के ग्राम रूपादेह से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। परिवार...
three people suicide  तीन लोगों की सामूहिक आत्महत्या से मचा हड़कंप  सुसाइड पुलिस के लिए बनी पहेली

Three People Suicide: नर्मदापुरम। जिले के सिवनी मालवा के ग्राम रूपादेह से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। परिवार के तीन लोग पति-पत्नी और बच्चे के आत्महत्या करने से गांव में सनसनी फैल गई। परिवार के सदस्य संदीप लोवंशी और उसके 5 साल के बेटे तक्षित लोवंशी ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों की लाश बानापुरा रेलवे ट्रैक के पास मिली। वहीं, संदीप लोवंशी की पत्नी ने कुछ देर बाद घर में फांसी लगाकर आत्महत्या ली। घटना की जानकारी मिलते ही सिवनी मालवा थाने से उपनिरीक्षक सोनाली चौधरी पुलिस बल के साथ युवक के निवास पर पहुंची।

सुसाइड का कारण स्पष्ट नहीं

पुलिस ने महिला के शव को फांसी से नीचे उतारा और पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। एक ही परिवार के सभी सदस्यों ने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रूपादेह के रहने वाले इन लोगों की सामूहिक सुसाइड सबके मन में एक प्रश्न चिन्ह छोड़ गया। पहले पूरी तरह से उलझी हुई है, जिसे पुलिस सुलझाने में लगी हुई है।

पुलिस कर रही जांच

युवक और उसके बेटे ने आत्महत्या करने से पहले कुछ दूरी पर बानापुरा में बाइक खड़ी की और फिर ट्रैक पर उनके शव बरादम हुए। पिता-पुत्र के शव का पीएम चल रहा था तभी सूचना आई की उपनगरी बानापुरा के नीचा बाजार में घर पर युवक की पत्नि पूजा लोवंशी ने भी फांसी लगा ली । जानकारी के अनुसार 4 दिन पहले ही युवक के बड़े पापा की मृत्यु गाँव में ही हुई थी जिसके बाद कल ही युवक तथा उसकी पत्नि सिवनी मालवा वापस आये थे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें:

Heavy Rain in MP: लगातार भारी बारिश के चलते एमपी में बाढ़ के हालात, कई जगहों पर प्रशासन अलर्ट पर, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी-घोषित

Flood in Singrauli: खिलौने की तरह कोल माइंस में बह गई बोलेरो गाड़ी

Tags :

.