मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Mayor Sharda Solanki: फर्जी अंकसूची मामले में कोर्ट ने मुरैना महापौर शारदा सोलंकी के खिलाफ मामला दर्ज करने के दिए निर्देश

Mayor Sharda Solanki: मुरैना। कांग्रेस के टिकट पर नगर पालिका निगम मुरैना क्षेत्र से निर्वाचित महापौर शारदा सोलंकी को दल-बदल कर भाजपा में जाने के बावजूद भी राहत नहीं मिली। उन पर दसवीं की फर्जी अंकसूची लगाने पर मुरैना जिला...
10:22 AM Oct 01, 2024 IST | Akash Gour

Mayor Sharda Solanki: मुरैना। कांग्रेस के टिकट पर नगर पालिका निगम मुरैना क्षेत्र से निर्वाचित महापौर शारदा सोलंकी को दल-बदल कर भाजपा में जाने के बावजूद भी राहत नहीं मिली। उन पर दसवीं की फर्जी अंकसूची लगाने पर मुरैना जिला न्यायलय के जेएमएफसी न्यायालय द्वारा मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। कोर्ट ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दिए। उधर महापौर शारदा सोलंकी और उनके वकील संजय मिश्रा ने इस तरह के किसी भी फैसले की जानकारी नहीं होने की बात कही।

अंकसूची और जाति प्रमाण पत्र फर्जी

नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी रहीं मीना मुकेश जाटव ने महापौर शारदा सोलंकी की अंकसूची और उनके जाति प्रमाण पत्र को फर्जी बताते हुए कोर्ट में याचिका लगाई थी। याचिकाकर्ता कोर्ट में यह साबित नहीं कर पाए कि महापौर शारदा सोलंकी उत्तर प्रदेश की निवासी हैं और उनका जाति प्रमाण पत्र फर्जी है। इसलिए कोर्ट ने जाति प्रमाण पत्र के खिलाफ लगी याचिका को 9 मई 2024 को खारिज कर दिया था लेकिन 10वीं की अंकसूची मामले में महापौर फंस चुकी हैं।

 

इस तरह रहा पूरा मामला

गौरतलब है कि कांग्रेस से महापौर का चुनाव जीतीं शारदा सोलंकी लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो चुकी हैं। सूत्रों ने बताया कि जिस रोल नंबर की अंकसूची उनके पास है, वह किसी लड़के के परीक्षा में ही नहीं बैठने की जगह का है। सोलंकी ने साल 1986 में पिनाहट के सर्वाोदय विद्या मंदिर स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास होना बताया। उनका रोल नंबर 1009025 है। पिनाहट के इस स्कूल से पूरा रिकार्ड मांगा तो स्कूल प्रबंधन ने बताया कि उनके स्कूल में साल 1986 में शारदा पुत्री वासुदेव का दाखिला ही नहीं हुआ। मार्कशीट पर जो रोल नंबर 1009025 है, वह नरोत्तम पुत्र भानजीत नाम के छात्र का है।

आरटीआई के तहत निकाली जानकारी

इसके बाद याचिकाकर्ता मीना मुकेश जाटव ने उप्र के इलाहाबाद माध्यमिक बोर्ड से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी ली। इसमें बताया गया कि 1009025 रोल नंबर नरोत्तम पुत्र भानजीत का है। वह उस समय परीक्षा से गैर हाजिर रहा और सभी विषयों में फेल हो गया। इसी रोल नंबर पर बनी शारदा सोलंकी की स्वाध्यायी अंकसूची में उन्हें उत्तीर्ण कर दिया। सूत्रों ने बताया कि जिस स्कूल से महापौर की अंकसूची बनी उसने भी इस अंकसूची को गलत बताया। उप्र शिक्षा बोर्ड ने भी उक्त रोल नंबर की अंकसूची को किसी नरोत्तम नाम के युवक का बताया, जो सभी विषयों में फेल है। इस अंकसूची का उपयोग महापौर के नामांकन में हुआ। कोर्ट ने सिविल लाइन थाने को शारदा सोलंकी के खिलाफ आइपीसी की धारा 420, 467, 468 के तहत केस दर्ज करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:

Sharab Bandi in MP: पंचायत ने लगाई जुआ, सट्टा और शराब पर पाबंदी, नियम तोड़ा तो लगेगा 5000 का जुर्माना

Best Village in India: MP के ये 3 गांव हैं देश के सबसे सुंदर ग्राम, जानिए किसमें क्या खास है?

Tags :
Caste Certificatecourt gave order against Morena mayordirected to register caseFake CertificateFake mark sheetMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMayor caught in fake marksheetMayor Sharda Solankimp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article