Meat Market Burhanpur: खुले में मीट बेचने पर लगेगा जुर्माना, नगर निगम ने की कार्रवाई
Meat Market Burhanpur: बुरहानपुर। जिले में खुले आम कहीं भी मीट बेचने वालों पर अब कार्रवाई होगी। नगर निगम सीमा क्षेत्र के 48 वार्डों में खुले में मांस बेचने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम ने ऐसे दुकानदारों को चिन्हित किया है। शनिवार को अतिक्रमण हटाने के साथ ही खुले में मांस बेचने वालों का सामान को भी जब्त किया गया।
खुले में नहीं बेच सकेंगे मांस
नगर निगम की इस कार्रवाई से दुकानदारों में खलबली मच गई। दरअसल, शनिवार से अतिक्रमण हटाओ मुहिम शुरू हो गया। सबसे पहले इकबाल चौक स्थित बाजार से अतिक्रमण हटाया गया। इसके बाद निगम की टीम अनाज मंडी और पाला बाजार पहुंच गई। इस टीम को देख दुकानदारों ने अस्थाई अतिक्रमण समेटना शुरू कर दिया। इस दौरान जिन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया बल्कि उनके अतिक्रमण पर बुलडोजर का पंजा चला दिया गया। टीम ने बाहर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया। इसके अलावा सामान जब्ती की कार्रवाई भी की गई।
खुले में मांस बेचने पर लगेगा जुर्माना
पाला बाजार क्षेत्र में धड़ल्ले से मांस-मछली की दुकानें संचालित हो रही हैं। अधिकांश दुकानदार खुले में मांस-मछली बेचते पाए गए। इन पर जुर्माना लगाया गया और साथ ही आधा दर्जन दुकानों से मांस बरामद किया। हालांकि, नगर निगम की टीम को दुकानदारों सहित लोगों का विरोध झेलना पड़ा। कई लोगों ने इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि बगैर सूचना दिए यह कार्रवाई की गई।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि पूर्व में सूचना देते तो हम अपना सामान समेट लेते। हालांकि, इस मामलें में अफसरों का तर्क है कि पूर्व में कई बार हिदायत दी गई। बावजूद इसके इन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। अब यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। इस अतिक्रमण से आम जनमानस की परेशानियां बढ़ गई हैं। लोगों की परेशानियों को देखते हुए नगर निगम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें: Cheating With Woman: लाचार महिला से एटीएम बदलकर 82 हजार की ठगी, अनजान लोगों से रहें सतर्क
ये भी पढ़ें: Bribe Aaking DGM Arrested: घूसखोर डीजीएम हिंमाशु अग्रवाल 30 हजार की घूस लेते गिरफ्तार