मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Memorandum Regarding Liqueur: मजदूर ने उठाई अनोखी मांग, केंद्रीय मंत्री सिंधिया को शराब की कीमतें कम करने को लेकर सौंपा ज्ञापन

Memorandum Regarding Liqueur: शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई में कोलारस निवासी नन्हे यादव ने एक अनोखी मांग रखी। यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। नन्हे यादव पेशे से मजदूर हैं। उन्होंने शराब की कीमतें कम...
05:26 PM Feb 11, 2025 IST | Pushpendra

Memorandum Regarding Liqueur: शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई में कोलारस निवासी नन्हे यादव ने एक अनोखी मांग रखी। यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। नन्हे यादव पेशे से मजदूर हैं। उन्होंने शराब की कीमतें कम करने को लेकर मंत्री सिंधिया को ज्ञापन सौंपा।

शराब की कीमतें कम करने की मांग

नन्हे यादव ने अपनी फरियाद में बताया कि वे दिनभर मेहनत करने के बाद थकान मिटाने के लिए शराब (Memorandum Regarding Liqueur) पीते हैं। लेकिन, बढ़ती कीमतों के कारण उनकी आधी मजदूरी इसी में खर्च हो जाती है। इससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है। उन्होंने मंत्री सिंधिया से अपील की कि मजदूर वर्ग की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शराब की कीमतें कम कराने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए जाएं।

मामला सुन लोग हैरान

जनसुनवाई में जब यह मांग सामने आई तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। हालांकि, प्रशासन की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई। लेकिन, नन्हें यादव का आवेदन अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नन्हे यादव (Memorandum Regarding Liqueur) का कहना है कि उन्होंने केवल अपनी नहीं बल्कि पूरे मजदूर वर्ग की चिंता को सामने रखा है। उनका मानना है कि यदि शराब सस्ती होगी तो मजदूरों का आर्थिक बोझ कम होगा और वे अपने परिवार की बेहतर तरीके से देखभाल कर सकेंगे।

(शिवपुरी से कपिल मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Gwalior Crime News: वेलेंटाइन वीक पर प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक पर टूट पड़े युवती के परिजन, हुई मौत

ये भी पढ़ें: Shivpuri News: छात्रा पर अश्लील कमेंट का विरोध करना पड़ा भारी, नाबालिग के चाचा की पिटाई, आरोपियों का निकला जुलूस

Tags :
Breaking Newsdemand for reduction in liquor pricesJyotiraditya ScindiaLatest Newslittle YadavMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMemorandum Regarding Liqueurmemorandum submitted regarding liquor pricesmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNews UpdatePolitical Newspublic hearingShivpuri Newssocial mediaTop NewsTrending NewsVideo viralViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article