मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ludo Players Marriage: लूडो खेलते-खेलते हो गया प्यार, प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में भरा सिंदूर

छतरपुर के रहने वाले अमन अग्रवाल की मुलाकात राजस्थान के कोटा शहर की रहने वाली प्रियंका साईनी से ऑनलाइन लूडो गेम के माध्यम से हुई थी। इसके बाद दोनों ने फोन पर बातचीत शुरू की और दोनों में प्रेम हो गया।
10:07 PM Oct 24, 2024 IST | Himanshu Agarwal

Ludo Players Marriage: छतरपुर। प्रेम का बंधन एक अटूट बंधन कहलाता है। ऐसा ही एक उदाहरण गुरूवार को जिला न्यायालय में देखने को मिला। यहां राजस्थान के कोटा से आई एक लड़की ने छतरपुर के रहने वाले युवक के साथ जिला न्यायालय में विवाह किया है। न्यायालय में अधिवक्ताओं ने जोड़े का विवाह कराकर वरमाला डलवाई। अब यह जोड़ा एक-दूसरे के साथ जीवन बिताएगा।

ऑनलाइन लूडो में हुई मुलाकात

अधिवक्ता रवि पाण्डेय ने बताया कि छतरपुर के रहने वाले अमन अग्रवाल की मुलाकात राजस्थान के कोटा शहर की रहने वाली प्रियंका साईनी से ऑनलाइन लूडो गेम के माध्यम से हुई थी। इसके बाद दोनों ने फोन पर बातचीत शुरू की और दोनों में प्रेम हो गया। लगभग दो वर्ष तक चले इनके प्रेम के बाद जब अमन अपनी प्रेमिका प्रियंका से मिलने राजस्थान के कोटा गया, तो वहां प्रियंका के परिजनों ने अमन की बुरी तरह मारपीट कर दी थी। अमन की कोटा में रिपोर्ट भी नहीं लिखी गई। प्रियंका उस समय नाबालिग थी। इसके बाद अमन छतरपुर आया और यहां एसपी को आवेदन देकर प्रियंका के परिजनों पर कार्रवाई की मांग की लेकिन कुछ नहीं हो सका।

कर ली कोर्ट मैरिज

इसके बाद भी अमन और प्रियंका की फोन पर लगातार बातचीत होती रही। अब जब प्रियंका बालिग हो गई तो वह स्वयं छतरपुर आ गई और अमन से मिली। पाण्डेय ने बताया कि अमन और प्रियंका ने गुरूवार को न्यायालय में कोर्ट मैरिज की। अब वे हिन्दू रीति-रिवाज से शादी कर सकते हैं। वहीं, युवक अमन अग्रवाल ने कहा कि उसने आज जिला न्यायालय में प्रियंका के साथ शादी की है।

उसने बताया कि लड़की के परिजन शादी के लिए राजी नहीं थे। एक बार मैं कोटा राजस्थान लड़की के परिजनों से मिलने गया था, जहां उन्होंने मारपीट कर भगा दिया था। हमारा परिचय ऑनलाइन लूडो गेम के माध्यम से हुआ था। इसके बाद हमने एक-दूसरे को अपने मोबाइल नंबर दिए और बातचीत करने लगे। लगभग दो साल तक हम फोन पर बातचीत करते रहे। आज प्रियंका राजस्थान से छतरपुर आ गई तो हमने कोर्ट में शादी की।

यह भी पढ़ें:

Budhni Congress Candidate: कल बुधनी से नामांकन भरेंगे कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल, प्रदेश अध्यक्ष पटवारी सहित कई दिग्गज रहेंगे मौजूद

VD Sharma Sangthan Election: प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा संगठन चुनाव की कर रहे तैयारी, कौन होगा अगला अध्यक्ष?

Tags :
Chhatarpur Newscourt marriagelove storyLovers met onlineLudo gameLudo Players MarriageMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRajasthani girl married Chhatarpur boyएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article