Mhow controversy: महू विवाद में 3 पर FIR दर्ज, पुलिस ने बनाए 17 आरोपी, मैच की रैली के बाद भड़की थी हिंसा

Mhow controversy: इंदौर। महू विवाद में पुलिस ने अभी तक मामले में 3 एफआईआर दर्ज कर ली हैं। मामले में देर रात एक एफआईआर दर्ज कर उसमें 17 आरोपी पुलिस के द्वारा बनाए गए थे। इसके बाद 2 अन्य मामलों...
mhow controversy  महू विवाद में 3 पर fir दर्ज  पुलिस ने बनाए 17 आरोपी  मैच की रैली के बाद भड़की थी हिंसा

Mhow controversy: इंदौर। महू विवाद में पुलिस ने अभी तक मामले में 3 एफआईआर दर्ज कर ली हैं। मामले में देर रात एक एफआईआर दर्ज कर उसमें 17 आरोपी पुलिस के द्वारा बनाए गए थे। इसके बाद 2 अन्य मामलों को लेकर एफआईआर दर्ज की गई। इसमें जामा मजिस्द के पास हुए पथराव में 3 लोगों को आरोपी बनाया गया। वहीं, एक अन्य एफआईआर अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई।

पुलिस कर रही जांच

इंदौर ग्रामीण आईजी अनुराग ने बताया की महू मामले को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। फिलहाल महू में शांति है और पुलिस बल की तैनाती की गई है। आईजी अनुराग के मुताबिक सोशल मीडिया पर चल रही सूचनाओं पर भी पुलिस की नजर है। कल घटना कैसे हुई और इसके पीछे कौन लोग थे, इसकी जांच की जा रही है।

यह है पूरा मामला

इंदौर जिले के महू कस्बे में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल जीत का जश्न मनाने वाली रैली पर पथराव कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम की जीत पर जश्न मनाने वाली रैली निकाली जा रही थी। रैली जब मस्जिद के पास से गुजर रही थी, तब दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि पथराव हो गया और हिंसा भड़क गई। असामाजिक तत्वों ने वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। साथ ही दो गाड़ियों और दुकानों में आग लगा दी। फिलहाल, मामला नियंत्रण में है।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

IIC Champions Trophy: यदि भारत जीता तो हर ग्राहक को फ्री खिलाएंगे पानी-पूरी और छोले-भटूरे

Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम मिल रही ढेरों शुभकामनाएं, जानिए किसने क्या कहा?

Tags :

.