मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Mhow controversy: महू विवाद में 3 पर FIR दर्ज, पुलिस ने बनाए 17 आरोपी, मैच की रैली के बाद भड़की थी हिंसा

Mhow controversy: इंदौर। महू विवाद में पुलिस ने अभी तक मामले में 3 एफआईआर दर्ज कर ली हैं। मामले में देर रात एक एफआईआर दर्ज कर उसमें 17 आरोपी पुलिस के द्वारा बनाए गए थे। इसके बाद 2 अन्य मामलों...
10:08 PM Mar 10, 2025 IST | Pushpendra

Mhow controversy: इंदौर। महू विवाद में पुलिस ने अभी तक मामले में 3 एफआईआर दर्ज कर ली हैं। मामले में देर रात एक एफआईआर दर्ज कर उसमें 17 आरोपी पुलिस के द्वारा बनाए गए थे। इसके बाद 2 अन्य मामलों को लेकर एफआईआर दर्ज की गई। इसमें जामा मजिस्द के पास हुए पथराव में 3 लोगों को आरोपी बनाया गया। वहीं, एक अन्य एफआईआर अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई।

पुलिस कर रही जांच

इंदौर ग्रामीण आईजी अनुराग ने बताया की महू मामले को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। फिलहाल महू में शांति है और पुलिस बल की तैनाती की गई है। आईजी अनुराग के मुताबिक सोशल मीडिया पर चल रही सूचनाओं पर भी पुलिस की नजर है। कल घटना कैसे हुई और इसके पीछे कौन लोग थे, इसकी जांच की जा रही है।

यह है पूरा मामला

इंदौर जिले के महू कस्बे में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल जीत का जश्न मनाने वाली रैली पर पथराव कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम की जीत पर जश्न मनाने वाली रैली निकाली जा रही थी। रैली जब मस्जिद के पास से गुजर रही थी, तब दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि पथराव हो गया और हिंसा भड़क गई। असामाजिक तत्वों ने वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। साथ ही दो गाड़ियों और दुकानों में आग लगा दी। फिलहाल, मामला नियंत्रण में है।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

IIC Champions Trophy: यदि भारत जीता तो हर ग्राहक को फ्री खिलाएंगे पानी-पूरी और छोले-भटूरे

Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम मिल रही ढेरों शुभकामनाएं, जानिए किसने क्या कहा?

Tags :
1200 Security in Champions Trophy 2025champions trohpy 2025how indore mhow Dispute beginsICC Champions TrophyIndia victoryindoreindore mahu violenceindore mahu violence team india victoryindore mhow Disputeindore violenceMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMhow controversymp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsStones pelted in Mhowteam india victoryteam india victory celebrationteam india victory celebration indoretopnewsviolence in indoreइंदौरइंदौर हिंसाएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़जश्न के दौरान पथरावभारत की जीत का जश्नमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजमहू

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article