Indore Local News: जीतू पटवारी गठबंधन नहीं संभाल पाए...कांग्रेस को न्याय यात्रा का जनता देगी जवाब - कैलाश विजयवर्गीय
Indore Local News: इंदौर। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा की बंपर जीत का दावा किया है। उनका कहना है कि भाजपा महाराष्ट्र में अप्रत्याशित प्रदर्शन करेगी। वहीं, उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा घोषित की गई कार्यकारिणी को लेकर कहा कि जीतू पटवारी पार्टी को ठीक से नहीं चला पा रहे हैं। ठिठोली से कोई भी पार्टी नहीं चलाई जा सकती।
महाराष्ट्र की जीत का दावा
बुधवार को मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनने और अप्रत्याशित रूप से प्रदर्शन करने का दावा किया। उनका मानना है कि पिछले कुछ दिनों से (Indore Local News) एग्जिट पोल एजेंसियां अन्य दलों की सरकार बनती हुई दिखा रहे थे। जिन्होंने अब भाजपा की सरकार की और इशारा किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जिस प्रकार पहले आंकड़े कुछ और बताए गए थे लेकिन जब रिजल्ट सामने आया तो भाजपा की सरकार बनी। कुछ इसी तरह का माहौल महाराष्ट्र में भी बनता हुआ नजर आ रहा है।
जीतू पटवारी गठबंधन को नहीं संभाल पाए
महाराष्ट्र में नवाब मलिक को टिकट दिए जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी गठबंधन की कुछ मजबूरियां होती हैं लेकिन भाजपा का कोई भी नेता उनके पक्ष में प्रचार नहीं करेगा। कैलाश विजयवर्गी से जीतू पटवारी (Indore Local News) द्वारा घोषित की गई कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा इस्तीफा दिए जाने के सवाल पर जबाव दिया। उन्होंने कहा कि हमें लगा था कि इंदौर का एक युवा नेता प्रदेश में उभर रहा है लेकिन जीतू पटवारी उस तरीके से प्रदर्शन नहीं कर पाए और पार्टी गठबंधन को नहीं संभाल पाए। हंसी ठिठोली से कोई भी पार्टी संचालित नहीं की जा सकती।
दीपावली प्रदूषण पर दिया करार उत्तर
प्रदेश के कुछ बुद्धिजीवियों द्वारा दीपावली पर वायु प्रदूषण फैलने को लेकर अपनी राय व्यक्त करने पर कैलाश विजयवर्गी ने कहा कि हम बुद्धिजीवियों की राय का सम्मान करते हैं। यह बुद्धिजीवी उस वक्त कहां होते हैं जब ईद पर हजारों बकरों को हलाल कर दिया जाता है, जिससे पानी प्रदूषित होता है। तब कोई भी बुद्धिजीवी बात करने सामने क्यों नहीं आता? कांग्रेस द्वारा एक बार फिर से दिल्ली चुनाव को देखकर निकाली जाने वाली न्याय यात्रा के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता ने हरियाणा में कांग्रेस को जवाब दे दिया है। यदि इस बार कांग्रेस न्याय यात्रा निकलेगी तो जनता उन्हें फिर से जवाब दे देगी।
ये भी पढ़ें: MP Bajrang Dal Poster: भोपाल में बजरंग दल के पोस्टर पर बवाल, गरीबों के लिए खुशी का दीप या धार्मिक रंग?