मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Maharana Pratap Statue Unveiled: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महाराणा प्रताप की मूर्ति का किया अनावरण

Maharana Pratap Statue Unveiled: सिंगरौली। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया।
10:41 PM Jan 11, 2025 IST | MP First

Maharana Pratap Statue Unveiled: सिंगरौली। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि इस जुड़वा तालाब का नाम महाराणा प्रताप होगा। वहीं, दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता 6 सीजन का उद्घाटन करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पहलवानों का हौसला आफजाई भी की।

जुड़वा तालाब का नाम महाराणा प्रताप

सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महाराणा प्रताप की मूर्ति का जुड़वा तालाब नगर निगम के बगल में अनावरण किया। इस दौरान मंत्री राधा सिंह विधायक राजेंद्र मेश्राम मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कांत शीर्ष देव सिंह विधायक रामनिवास शाह नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे सिंगरौली नगर निगम की महापौर रानी अग्रवाल सिंगरौली भाजपा जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता सहित करणी सेना के हजारों कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित रहे। मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने कहा कि इस जुड़वा तालाब का नाम महाराणा प्रताप होगा।

दंगल सीजन की शुरूआत

विजयवर्गीय ने महाराणा प्रताप की महिमा का बखान किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने किस तरह मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति के तहत हमारे महापुरुषों के बलिदान को इतिहास में नहीं दर्ज कराया। जबकि, हमारे वीर हिंदू हृदय सम्राट महाराणा प्रताप ऐसे वीर योद्धा थे, जो मुस्लिम शासको की अधीनता स्वीकार नहीं की। विजयवर्गीय ने आज दंगल सीजन 6 का भी शुरुआत कराया व पहलवानों का हौसला आफजाई की। बता दें कि दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता आज से शुरू हो रही है, जिसका समापन कल होगा। पत्रकार भवन व प्रेस क्लब के बारे में उन्होंने कहा कि अच्छी पहल है। प्रेस क्लब व पत्रकार भवन बनाया जाएगा। हमारा जो भी इसमें सहयोग होगा हम उस पर पूरा सहयोग करेंगे।

यह भी पढ़ें:

MP Aaj Ka Mausam: एमपी में अगले 48 घंटों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

MP Mausam News: एमपी में ठंड और कोहरे का प्रकोप, ठंड बढ़ी तो फसलों को होगा नुकसान

Tags :
Dangal CompetitionMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMaharana Pratap Statue UnveiledMayor Rani AggarwalMinister Kailash VijayvargiyaMinister Radha SinghMLA Rajendra MeshramMLA Ramniwas Shahmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMunicipal Corporation President Devesh PandeyPolitical NewsSingrauli NewsState Vice President Shirsh Dev SinghTrending NewsTwin PondsUnveiling of Maharana Pratap StatueViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़जुड़वा तालाबमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article