Nagar Singh Chauhan: कद घटने से नाराज हुए मंत्री नागर सिंह चौहान, पत्नी सहित स्वयं दे सकते हैं इस्तीफा, मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी हैं नाराज 

Nagar Singh Chauhan: भोपाल। मप्र की राजनीति में एक बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। कांग्रेस से भाजपा में आए रामनिवास रावत को नागर सिंह चौहान के दो बड़े विभाग, वन एवं पर्यावरण मंत्रालय देने से नागर सिंह चौहान नाराज हो...
nagar singh chauhan  कद घटने से नाराज हुए मंत्री नागर सिंह चौहान  पत्नी सहित स्वयं दे सकते हैं इस्तीफा  मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी हैं नाराज 

Nagar Singh Chauhan: भोपाल। मप्र की राजनीति में एक बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। कांग्रेस से भाजपा में आए रामनिवास रावत को नागर सिंह चौहान के दो बड़े विभाग, वन एवं पर्यावरण मंत्रालय देने से नागर सिंह चौहान नाराज हो गए हैं। चौहान ने कहा की वह और उनकी पत्नी (सांसद) भी इस्तीफा देंगी।

नागर सिंह चौहान ने सोमवार को मीडिया से चर्चा की दौरान कहा की वन एवं पर्यावरण मंत्रालय जाने से उनके पास उनके (Nagar Singh Chauhan) समाज के लिए करने को कुछ ज्यादा बचा नहीं है। उन्होंने आगे कहा की आखिर कांग्रेस से आए नेताओं को मेरे विभाग देने की क्या मजबूरी है। चौहान ने पार्टी की कार्यप्रणाली और मंशा पर भी सवाल उठाए। गौरतलब है कि चौहान की पत्नी अनीता नागर सिंह चौहान, भाजपा सांसद हैं। नागर ने अपने बयान में कहा की उनकी पत्नी भी इस्तीफा दे सकती हैं।

केंद्र सरकार पर पड़ेगा असर

नागर सिंह चौहान की नाराज़गी और इस्तीफे की बात पर मप्र में भाजपा सरकार को कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। परंतु यदि चौहान (Nagar Singh Chauhan) की पत्नी अनीता सिंह चौहान, लोकसभा से इस्तीफा देती हैं तो केंद्र सरकार पर दबाव पड़ सकता है। गौरतलब है की केंद्र में भाजपा पहले से बहुमत से दूर है। ऐसे में एक सांसद का इस्तीफा भी भाजपा की केंद्र सरकार को मुश्किल में डाल सकती है।

वन मंत्रालय जाने से नागर सिंह चौहान कमज़ोर होंगे

नागर सिंह चौहान अलीराजपुर के कद्दावर नेता हैं। और यह आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। ऐसे में अलीराजपुर से विधायक (Nagar Singh Chauhan) रहते हुए वन विभाग का छूट जाना, उनकी विधानसभा में विकास के कार्य प्रभावित होंगे। नागर सिंह चौहान के पास अब अनुसूचित जनजाति मंत्रालय है। और उनकी विधानसभा में इस समाज के लोगों की संख्या बहुत कम है। वहीं उनकी पत्नी नागर सिंह चौहान झाबुआ जैसे क्षेत्र से चुनाव जीतकर सांसद बनी है। ऐसे में इन क्षेत्रों पर भी कार्य करने में मुश्किल आ सकती।

यह भी पढ़ें: Sawan Somwar 2024: MP का ऐसा गांव जहां हर एक पत्थर में है शिव का वास, गली-गली में शिवलिंग का निर्माण

Tags :

.