मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ujjain Mahakal Temple: रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने किया महाकाल का दर्शन, देशवासियों के लिए की प्रार्थना

भगवान शिव की धार्मिक नगरी उज्जैन में देश भर से हजारों भक्त बाबा श्रीमहाकालेश्वर के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं।
06:24 PM Jan 03, 2025 IST | Sanjay Patidar

Ujjain Mahakal Temple: उज्जैन। भगवान शिव की धार्मिक नगरी उज्जैन में देश भर से हजारों भक्त बाबा श्रीमहाकालेश्वर के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। इन भक्तों में नेता, अभिनेता और बड़े सेलिब्रिटीज सहित आमजन भी शामिल होते हैं जो बाबा महाकाल के चरणों में अपनी प्रार्थना लेकर पहुंचते हैं और उनसे अपनी मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना करते हैं। भक्तवत्सल भगवान अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण भी करते हैं।

भक्त पहुंच रहे बाबा के दरबार

नए वर्ष पर भी मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। इसी क्रम में आज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने भी महाकालेश्वर मंदिर (Ujjain Mahakal Temple) की भस्म आरती में भाग लिया। वह अभी शुक्रवार को उज्जैन प्रवास पर आए हुए हैं। मंदिर में होने वाली भगवान शिव की भस्म आरती के दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने भगवान महाकाल के दर्शन किए और उनसे समस्त देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।

मन्दिर प्रबंध समिति ने किया मंत्री संजय सेठ का स्वागत

इस अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से केंद्रीय मंत्री संजय सेठ का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। समिति के सदस्य आशीष दुबे ने उन्हें दुपट्टा और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया। मंत्री संजय सेठ ने भस्म आरती की दिव्यता और मंदिर की अद्भुत व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर (Ujjain Mahakal Temple) की भस्म आरती में भाग लेना एक आध्यात्मिक अनुभव है जो श्रद्धालुओं को अपार शांति और ऊर्जा प्रदान करता है।

एनसीसी कैडेट्स से हुए रूबरू

अपने उज्जैन प्रवास के दौरान रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ आज एनसीसी कैडेट्स से रूबरू हुए और उनसे भारतीय फौज में भर्ती होने का आह्वान किया। वह एनसीसी बटालियन द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागृह में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। इस मौके पर कुलपति प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज, मप्र एवं छत्तीसगढ़ के डिप्टी डायरेक्टर ब्रिगेडियर रजनीश गोड़, ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सौरभ जैन और कमान अधिकारी कर्नल विनित कुमार भी मौजूद रहे।

बोले- अगले जन्म में फौजी बनाना

रक्षा राज्यमंत्री ने 26 जनवरी को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने वाले एनसीसी कैडेट संस्कार चौरसिया से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम के बाद मिडिया से बातचीत करते हुए केन्द्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा कि यह मेरा दुर्भाग्य है कि मैं भारतीय सेना में शामिल नहीं हो सका। भगवान से प्रार्थना है कि मेरा अगला जन्म भारत में हो ताकि मैं सेना में‌ शामिल होकर देश की सेवा कर सकूं।

यह भी पढ़ें:

Application In Temple For Transfer: तबादले के लिए इस मंदिर में अर्जियां लगाते हैं कर्मचारी-अधिकारी, जीर्णोद्धार से बदला मंदिर का स्वरूप

Ichchha Devi Temple: सभी की इच्छा पूरी करने वाली इच्छी देवी की महिमा है अपरंपार, 400 साल पुरानी परंपरा आज भी जीवित!

Dhumavati Temple Datia: इस मंदिर में सुहागन स्त्रियां नहीं कर सकती देवी मां के दर्शन, नमकीन का लगता है भोग

Tags :
hindu temples in MPMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP templesNCC CadetsSanjay SethSanjay Seth Ujjain VisitUjjain Mahakal TempleUjjain Mahakaleshwar TempleVikram Universityएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article