मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Minister Support To Mohammed Shami: मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर मौलाना ने दिया बयान, मंत्री विश्वास सारंग ने किया पलटवार

Minister Support To Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर हुए विवाद के बाद मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने उन्हें लेटर लिखा। शमी की बेटी के होली खेलने को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी...
06:56 PM Mar 17, 2025 IST | Pushpendra

Minister Support To Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर हुए विवाद के बाद मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने उन्हें लेटर लिखा। शमी की बेटी के होली खेलने को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी के बयान पर खेल मंत्री ने एतराज जताया। उन्होंने मौलाना के बयान को आपत्तिजनक बताया। विश्वास सारंग ने शमी को लेटर लिखकर कहा कि उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है।

होली को बताया था शरीयत के खिलाफ

बता दें कि मोहम्मद शमी की बेटी का होली खेलते हुए वीडियो सामने आने पर मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा था कि मोहम्मद शमी की बेटी का रंग खेलना शरीयत के खिलाफ और नाजायज है। उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी अगर शरीयत को नहीं जानती और वह छोटी बच्ची है, नासमझी में होली खेल गई तो यह गुनाह नहीं है। लेकिन, अगर वह समझदार है और उसके बावजूद भी होली खेलती तो यह शरीयत के खिलाफ माना जाएगा।

विश्वास सारंग ने किया पलटवार

कट्टरपंथी और चरमपंथी अब अपनी सीमाएं लग रहे हैं। इस देश में अब धमकी वाली राजनीति नहीं चलेगी। मोहम्मद शहाबुद्दीन रिजवी का बयान आपत्तिजनक है। इस तरह के धमकी भरे बयान को इस देश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैंने आज मोहम्मद शमी को पत्र लिखकर कहा है कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है। यदि मोहम्मद शामिल इस देश का मानव सम्मान बढ़ाते हैं और उनकी बेटी यदि होली खेल लेती है तो कट्टरपंथियों के पेट में दर्द हो जाता है। मौलाना शहाबुद्दीन रिज़वी ने इससे पहले हमारे भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को भी रोजे में क्रिकेट खेलते हुए पानी पीने पर धमकाया था।

मोहम्मद शमी को लिखा पत्र

होली का त्योहार इस देश की संस्कृति से जुड़ा हुआ है। कोई भी व्यक्ति किसी की अभिव्यक्ति की आजादी पर रोक नहीं लगा सकता। कुरान और सभी वेदों में लिखा है कि सबसे पहले मातृभूमि व मातृवतन है। मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी का इस तरह से धमकाना गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है। मोहम्मद शमी और उनकी बेटी को ऐसे कट्टरपंथियों से डरने की जरूरत नहीं। सरकार की तरफ से उन्हें पूरा संरक्षण दिया जाएगा। देश में इस तरह का कट्टरपंथ बनाना ठीक नहीं होगा। छोटी सी बच्ची को धमकाया जा रहा है, कहां गई वह प्रियंका गांधी जो कहती थी लड़की को लड़ सकती हूं।

कहां है कांग्रेस और विपक्ष के वह नेता जो लगातार बेटियों के संरक्षण की बात तो कहते हैं, लेकिन आज सब चुप हैं। राहुल, प्रियंका, सोनिया गांधी और विपक्ष के नेताओं कब तक तुष्टिकरण की राजनीति से डरेंगे। एक सुपरस्टार की बेटी को यदि धमकी दी जा रही है, इसका मतलब पूरे भारत की बेटियों को धमकी दी जा रही है। आज कांग्रेस के नेताओं को आगे आकर ऐसे कट्टरपंथियों का जवाब देना चाहिए। आज यह सिद्ध हुआ है कि कांग्रेस और विपक्ष के नेता तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी इस देश की सामाजिक और धार्मिक सौहाद्र को बिगड़ने की कोशिश ना करें।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Senior IPS Officer Death: मध्य प्रदेश के स्पेशल DG रेल मनीष शंकर शर्मा का निधन, CM मोहन समेत इन्होंने जताया दुख

MP Railway Station: एमपी के 9 रेलवे स्टेशनों को मिले ISO सर्टिफिकेट, विदेश को भी देते हैं मात

Tags :
cricketer mohammed shamiholi controversy mohammed shamiholi controvery of mohammed shamiLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMinister Support To Mohammed Shamiminister wrote letter to cricketer mohammad shamimohammed shami controversymohammed shami cricketermohammed shami daughter holimohammed shami lettermohammed shami threatsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitics newssocial mediatoday newsTop NewsTrending NewsViral Postvishwas sarang wrote letter to cricketer mohammed shamivishwas sarang wrote letter to mohammed shamiएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article