Minor Marriage Gwalior: नाबालिग लड़की से शादी के बाद मारपीट करने वाला पति गिरफ्तार, लड़की के पिता और सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज
Minor Marriage Gwalior: ग्वालियर। मामला ग्वालियर के उटीला थाने का बताया जा रहा है। यहां एक 15 साल की नाबालिग लड़की की शादी कराने पर पुलिस ने पिता, सास-ससुर पर मामला दर्ज किया। पुलिस ने लड़की के पति पर रेप का मामला दर्ज कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। आखिर मामला क्या है, आइए इसे विस्तार से जानते हैं।
नाबालिग को पीटता था पति
उटीला थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग लड़की की शादी इसी साल जुलाई 2024 में हुई थी। पुलिस का आरोप है कि पति ने शादी के बाद उससे मारपीट करना शुरू कर दिया और दहेज की मांग करने लगा। शादी के ही कुछ दिन बाद उससे मिलने के लिए उसकी चाची की बेटी अपनी बहन के ससुराल गई। चचेरी बहन के साथ हो रहे अत्याचार को देखकर उससे रहा नहीं गया और पूरे मामले की जानकारी नाबालिग की बड़ी बहन को दी।
सास-ससुर और पिता की होगी गिरफ्तारी
इस पूरी घटना की जानकारी नाबालिग की बड़ी बहन को लगी तो वह तत्काल अपनी बहन के ससुराल पहुंच गई। वहां पहुंचकर जब उसने अपनी छोटी बहन की हालत देखी तो उसे अपने साथ चलने के लिए कहा। इस पर ससुराल वालों ने नाबालिग बहू को उसकी बड़ी बहन के साथ भेजने के लिए मना कर दिया। बड़ी बहन की बार-बार विनती करने के बाद भी जब ससुराल वाले नहीं माने, तब उसके द्वारा उटीला थाने में शिकायत दर्ज कराई। बड़ी बहन के द्वारा उटीला थाने में शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस अधिकारियों का कहना है बड़ी बहन की शिकायत के आधार पर पुलिस के द्वारा जल्द ही नाबालिग लड़की के पिता, सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
MP Kisan Protest: लहसुन की महंगाई से आम आदमी परेशान, किसानों ने भी किया विरोध प्रदर्शन