Miscreant Arrested Jabalpur: पुलिस ने जुलूस निकालकर बदमाशों की निकाली हेकड़ी, मैनेजर की पिटाई कर वीडियों किया था वायरल
Miscreant Arrested Jabalpur: जबलपुर। शहर में बदमाशों द्वारा एक युवक की सरेराह पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। शनिवार को सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को जब मीडिया ने पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी तो बदमाशों की धरपकड़ का पुलिस ने भरोसा दिलाया। वीडियो वायरल होने के 24 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी को गढ़ा पुलिस ने रविवार की शाम गिरफ्तार कर लिया।
खबर प्रसारण होने पर एसपी ने लगाई फटकार
मीडिया में युवक की पिटाई का वायरल वीडियो की खबर प्रमुखता से प्रसारित की गई। एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने इस पर संज्ञान लिया और गढ़ा थाना पुलिस को आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही हरकत में आई गढ़ा पुलिस ने वीडियो में पिट रहे युवक की पहचान की। जांच में पता चला कि वह शख्स होटल का मैनेजर मंजीत सिंह है, जिसे बदमाशों ने बेरहमी से पीटा।
आईडी मांगने पर मैनेजर को पीटा
गढ़ा थाना प्रभारी नीलेश कुमार दोहरे के मुताबिक घटना 4 सितंबर की है और पिटने वाला होटल का मैनेजर मंजीत सिंह है। बदमाश होटल मैनेजर के पास 3 सितम्बर को होटल में ठहरने के लिए रूम बुक करने पहुंचे थे। मैनेजर ने युवकों से रूम बुक करने के लिए आईडी कार्ड मांगा, जिस पर बदमाशों ने धौंस जमाते हुए कहा कि उन्हें होटल में रूम लेने के लिए आईडी देने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस बात पर बदमाशों और होटल मैनेजर के साथ काफी देर तक विवाद हुआ था।
बदमाशों ने खुद वीडियों बनाकर किया वारयल
4 सितम्बर को जब होटल मैनेजर मंजीत सिंह घर जा रहा था, तभी मेडिकल चौराहे के पास सोनू तिवारी और उसके साथियों ने घेरकर मैनेजर के साथ लात, घूंसों और बेल्ट से जमकर मारपीट शुरू की थी। मारपीट करने वाला मुख्य बदमाश सोनू तिवारी है, जिसका गढ़ा क्षेत्र में काफी आतंक है। इसने पहले भी कई लोगों के साथ मारपीट कर वीडियों वायरल किए।
बदमाशों की ये गैंग मारपीट कर पहले खुद वीडियों बनाते हैं और फिर उसे सोशल मीडिया में वायरल करके इलाकें के लोगों में दहशत पैदा करना चाहते हैं। पुलिस ने जब बदमाश सोनू तिवारी के साथ-साथ उसके 3 अन्य बदमाश दोस्त अंकुर चौधरी, नासिर शाह और हेमंत पटेल को गिरफ्तार किया जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उसी स्थान पर जुलूस निकाला जहां बीच बाजार में होटल मैनेजर मंजीत सिंह के साथ मारपीट की गई थी।
यह भी पढ़ें:
Panna Crime News: उधारी ना चुका पाने के कारण मजदूर को जहर खिला कर उतारा मौत के घाट