Mission Vatsalya Yojana: प्रेग्नेंट नाबालिग रेप पीड़िता और रेप से जन्मे बच्चों की परवरिश करेगी मध्य प्रदेश सरकार
मिशन वात्सल्य योजना के तहत नाबालिग रेप पीड़िता और उसके बच्चे की देखभाल के लिए 23 साल की उम्र या रोजगार मिलने तक ₹4000 प्रति माह प्रति बच्चा दिया जाएगा।
02:00 PM Oct 23, 2024 IST
|
Akash Tiwari
Mission Vatsalya Yojana: भोपाल। मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार रेप पीड़िता और रेप से जन्मे बच्चों की परवरिश के लिए नई योजना तैयार कर रही है। इस नई योजना के तहत प्रदेश में रेप पीड़िता और रेप से जन्मे बच्चों की परवरिश मोहन यादव सरकार करेगी। इस योजना के लिए केंद्र सरकार की ओर से निर्देश भी दे दिया गया है। बीते दिन मोहन यादव सरकार की हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल गई है।
निर्भया फंड से किया जाएगा योजना का संचालन
मोहन यादव सरकार ने फैसला लिया है कि मिशन वात्सल्य योजना (Mission Vatsalya Yojana) के तहत नाबालिग रेप पीड़िता और उसके बच्चे की देखभाल के लिए 23 साल की उम्र या रोजगार मिलने तक ₹4000 प्रति माह प्रति बच्चा दिया जाएगा। इस फैसले के तहत प्रेग्नेंट नाबालिग रेप पीड़िता और रेप से जन्मे बच्चे, दोनों की देखभाल मध्य प्रदेश सरकार करेगी।
नई योजना में ये हैं महत्वपूर्ण बिंदु
- नाबालिग रेप पीड़िताओं के लिए सरकार अलग से रहने की व्यवस्था करेगी और 23 साल की उम्र तक देखभाल भी करेगी।
- इन सभी पीड़िताओं की मेंटल काउंसलिंग की जाएगी जिससे कि वह रेप के कारण होने वाले ट्रॉमा से उभर सके।
- पीड़िता की शिक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार की होगी जिसमें उसे औपचारिक शिक्षा या वोकेशनल कोर्स का ऑप्शन दिया जाएगा।
- जन्मे बच्चों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख रुपए सालाना का हेल्थ बीमा कवर भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
Next Article