मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MLA Brother Beat: विधायक के भाई और ड्राइवर पर मारपीट के लगे आरोप, केस दर्ज

MLA Brother Beat: छतरपुर। जिले के बाजना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाजना में आर एस एस के उप खण्ड कार्यवाहक के साथ क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक रामसिया के भाई व ड्राइवर ने लात घूंसों से मारपीट कर दी। आरएसएस के बाजना...
03:28 PM Sep 16, 2024 IST | Himanshu Agarwal

MLA Brother Beat: छतरपुर। जिले के बाजना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाजना में आर एस एस के उप खण्ड कार्यवाहक के साथ क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक रामसिया के भाई व ड्राइवर ने लात घूंसों से मारपीट कर दी। आरएसएस के बाजना उप खण्ड के कार्यवाहक छायन ग्राम के निवासी गोविंद सेन ने पुलिस थाने में रिपोर्ट की। उन्होंने बताया कि वह बाजना में सैलून चलाता है। दोपहर में जब वह अपने सैलून में कटिंग का काम कर रहा था। तभी वहां बड़ामलहरा क्षेत्र की विधायक के भाई तुलसी लोधी व ड्राइवर चाली यादव आए और मारपीत की।

जान से मारने की धमकी दी

पीड़ित ने बताया कि विधायक के भाई और ड्राइवर ने उसे मां-बहन की गलियां दीं। जब उसने गालियां देने से मना किया तो दोनों ने उसे लात घूंसों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर चले गए । उस दौरान बीच-बचाव महेंद्र सेन व भूपेंद्र सिंह ने किया। थाना पुलिस ने रिपोर्ट पर फरियादी का मेडिकल कराकर दोनों के विरुद्ध बी एन एस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।

नेतागिरी का दिखावा

बता दें कि इस तरह की वारदातें अक्सर कई बार देखने को मिलती हैं। अगर कोई रसूख वाला या फिर नेतागिरी में पैठ रखने वाला होता है तो वह अपने आप को आम लोगों से बड़ा समझने लगता है। इस तरह की मानसिकता से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एमएलए का भाई है तो इसका मतलब यह नहीं कि किसी के साथ मारपीट कर दी या फिर अपनी गुंडागर्दी हर जगह दिखा दी। पुलिस को इस मामले पर संज्ञान लेना जरूरी है। अगर ऐसी मानसिकता के लोग समाज में हैं तो इससे न सिर्फ लोगों को बल्कि शहर और देश का नाम भी खराब होता है।

ये भी पढ़ें: Bhind Flood: भिंड में बाढ़ का कहर, ऊमरी पुलिस ने SDRF व ग्रामीणों की मदद से बाढ़ में फंसे लोगों को निकाला

ये भी पढ़ें: Current In The Walls: काम से नहीं, करंट से डर लगता है साहब!, डर के साए में काम करने को मजबूर हैं कर्मचारी

Tags :
Chhatarpur NewsCongress MLA RamsiaCrime NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMLA Brother BeatMLA's brother accused of assaultmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article